रानीश्वर. मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत लाभुकों को प्रदान किए गए बकरी एवं गाय की भौतिक जांच की गयी. शिकायत प्राप्त होने के बाद जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ अवधेश कुमार सिंह व प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ माइकल सोरेन ने कदमा, आसनबनी, जामजुड़ी, धाधका, चोपाबाथान समेत अन्य गांवों का दौरा कर लाभुकों को दी गयी बकरियों की स्थिति का निरीक्षण किया. वहीं, एकतला, रानीश्वर एवं सुखजोड़ा गांव में लाभुकों को प्रदान की गयी थी. भौतिक सत्यापन किया. जांच के दौरान सुखजोड़ा में गाय पायी गई, जबकि एकतला और रानीश्वर में लाभुकों के पास गाय नहीं पायी गयी. प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ माइकल सोरेन ने बताया कि एकतला व रानीश्वर के लाभुकों ने बताया कि उन्हें गाय प्राप्त हुई थी. फिलहाल सुखजोड़ा गांव के युवक के पास रखी गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें