नवजात मृत्यु दर घटाने के लिए पिरामल फाउंडेशन ने की पहल

इस पहल से नवजात शिशुओं की बेहतर देखभाल सुनिश्चित होगी और जिले में शिशु मृत्यु दर को प्रभावी ढंग से कम करने में मदद मिलेगी.

By ANAND JASWAL | June 11, 2025 8:41 PM
an image

संवाददाता, दुमका. दुमका जिले में नवजात शिशु मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग और पिरामल फाउंडेशन ने मिलकर एक महत्वपूर्ण पहल शुरू की है. इसी कड़ी में शहर के होटल युवराज पैलेस में लेबर रूम में कार्यरत जीएनएम/ एएनएम के लिए एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस प्रशिक्षण का मुख्य लक्ष्य कमजोर नवजात शिशुओं की पहचान, उनकी काउंसिलिंग और ट्रैकिंग के साथ-साथ रैपिड रिस्पांस टीम के कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करना था. प्रशिक्षक डॉ रवींद्र शर्मा और जय कृष्णा ने लेबर रूम में कार्यरत जामा, काठीकुंड, रामगढ़ और जरमुंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की जीएनएम/ एएनएम को कमजोर नवजात शिशुओं की मृत्यु को कम करने के तरीकों से अवगत कराया. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम दुमका स्वास्थ्य विभाग और पिरामल फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है. इसमें जीएनएम मृणाल टुडू, शर्मिला टुडू, कंचन कुमारी, पूनम कुमारी सहित पिरामल फाउंडेशन के डिस्ट्रिक्ट लीड देवेश सोरेन, प्रोग्राम लीड प्रवीण कुमार और मनोज कुमार, करुणा फैलो बबीता मरांडी, मिनी बसकी, गांधी फैलो कविता इत्यादि लोगों ने भाग लिया. इस पहल से नवजात शिशुओं की बेहतर देखभाल सुनिश्चित होगी और जिले में शिशु मृत्यु दर को प्रभावी ढंग से कम करने में मदद मिलेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version