सरैयाहाट के बंदरी गांव से पुलिस ने साइबर अपराधी को दबोचा

जैसे ही पुलिस लोकेशन स्थान बंदरी गांव के पास पहुंची, पुलिस गाड़ी को देखकर सभी अपराधी भागने लगे. पुलिस ने खदेड़कर एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया.

By ANAND JASWAL | June 29, 2025 8:44 PM
feature

सरैयाहाट. सरैयाहाट पुलिस ने एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई एसपी की तकनीकी शाखा को प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से मिली सूचना के आधार पर हुई. सूचना मिली थी कि सरैयाहाट थाना क्षेत्र के बंदरी गांव के पास एकत्रित होकर कुछ साइबर अपराधी ऑनलाइन आम लोगों से ठगी कर रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर थानेदार राजेंद्र यादव के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित की गयी. इस टीम में पुलिस अवर निरीक्षक एसआई जयप्रकाश दास, एसआई नईम खान, एएसआई वीरेंद्र कुमार, हवलदार महेंद्र यादव व उमाशंकर कुमार शामिल किये गये. टीम ने छापेमारी करते हुए एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार साइबर अपराधी इसी थाना क्षेत्र के सालजोरा बंदरी गांव के डिजन मंडल का 20 वर्षीय पुत्र अजय मंडल है. पुलिस ने बताया कि जैसे ही पुलिस लोकेशन स्थान बंदरी गांव के पास पहुंची, पुलिस गाड़ी को देखकर सभी अपराधी भागने लगे. पुलिस ने खदेड़कर एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया. पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर पॉकेट से आईफोन मोबाइल बरामद किया. जिसमें दो कंपनी का सिम लगा हुआ था. घटनास्थल पर बगैर नंबर के हीरो कंपनी की दो बाइक बरामद की गयी. इस मामले में कांड संख्या 1002/25 धारा 111/319(2), 61 (2), 318 (4), 338 /336 (3), 340 (2)/3(5) बीएनएस 66 सी /66 (डी) आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अपराधी फ्लिपकार्ट कस्टमर, बैंक मैनेजर बनकर फर्जी मोबाइल नंबर से फांस कर ठगी करता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version