प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में अलग अलग कांडों में फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरी के आरोपी बरमसिया के रेजाउल अंसारी व मारपीट के आरोपी मलूटी के आकाश बाउरी को शुक्रवार को सेंट्रल जेल दुमका भेज दिया. रेजाउल अंसारी के विरुद्ध बरमसिया कैंप से बिजली के सामग्री चोरी के आरोप में कांड संख्या 90/24 दर्ज है. आकाश बाउरी मलूटी में पिकनिक मनाने आये लोगों के साथ मारपीट करने के आरोप कांड संख्या 1/24 दर्ज है.
संबंधित खबर
और खबरें