दुमका. शिकारीपाड़ा प्रखंड के कुशबोना के बाड़ी टोला में ट्रांसफार्मर खराब होने से बिजली आपूर्ति बाधित है. इससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण आरएन हेंब्रम, सुभाष किस्कू, मिठुन मरांडी ने बताया कि इस टोले में बिजली आपूर्ति बाधित होने पर स्थानीय बिजली मिस्त्री ने जांच की. उन्होंने बताया कि ट्रांसफार्मर जल गया है, जिसके कारण बिजली नहीं जल रही है. ट्रांसफार्मर बदलवाने के लिए विभाग में शिकायत की गयी है पर उक्त ट्रांसफार्मर को बदलने की कोई पहल नहीं की गयी है. बिजली आपूर्ति बंद रहने से ग्रामीणों को मोबाइल आदि चार्ज कराने में काफी परेशानी हो रही है. साथ ही रौशनी के लिए लालटेन आदि के भरोसे रहना पड़ रहा है. मंटू मरांडी, शैलेन किस्कू, जीवन मरांडी आदि ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग की है. विभाग के कनीय अभियंता दीपक कुमार सिंह ने बताया कि कुशबोना के बाड़ी टोला के ट्रांसफार्मर की जांच की जाएगी. आवश्यकता पड़ने पर नया ट्रांसफार्मर लगवाकर बिजली आपूर्ति चालू करवा दिया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें