जरमुंडी को जल्द मिले अनुमंडल का दर्जा

जरमुंडी प्रखंड को अनुमंडल नहीं बनाने की कसक यहां के लोगों को दिलो में है. यह मांग पिछले 30 वर्षों से की जा रही है. रविवार को जरमुंडी में प्रभात संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें प्रमुख मुद्दों पर चर्चा करते हुए लोगों ने जरमुंडी को जल्द अनुमंडल का दर्जा दिलाने की मांग उठायी.

By ANAND JASWAL | April 6, 2025 5:25 PM
an image

मांग. प्रभात खबर संवाद कार्यक्रम में लोगों प्रमुख मुद्दे को उठाया, कहाअनुमंडल बनने का लोगों का सपना पूरा नहीं हुआ, पहल हो

प्रतिनिधि, बासुकिनाथ

अनुमंडल बनने की सभी अहर्ता को पूरा करता है जरमुंडी

बासुकिनाथ में हर वर्ष सावन में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचती है, उनकी सुविधा के लिए कार्य कराए जाने की जरूरत है. अनुमंडल बनने से तेजी से विकास कार्य होगा. सुविधाएं बढ़ेगी.

प्रभात खबर का पहल सराहनीय है. जरमुंडी अनुमंडल बनने की घोषणा अधर में लटका है. अनुमंडल बनने से लोगों को यहां एसडीओ कोर्ट की सुविधाएं प्राप्त होती. कोर्ट के काम से दुमका नहीं जाना पड़ेगा.

खुशबू सिन्हाअनुमंडल बनने से जरमुंडी क्षेत्र का विकास होगा. लोगों को रोजगार मिलता क्षेत्र की बेरोजगारी दूर होती. अनुमंडल बनने से क्षेत्र का विकास होगा. समस्याओं का त्वरित निष्पादन हो. अनुमंडल बनना जरूरी है.

चंचल मोदीक्षेत्र के गरीब लोगों को कोर्ट के काम से दुमका आना-जाना लगा रहता है. लोगों को परेशानी होती है. खासकर गरीब लोगों को बहुत दिक्कत होती है. सभी विभाग का अनुमंडलीय कार्यालय है. जनप्रतिनिधि ध्यान दें.

अक्षय मोदीअनुमंडल बनने की सभी अहर्ता को पूरा करता है. सरकार को ध्यान देना चाहिए. वोट के समय कई राजनीतिक दलों के नेता ने जरमुंडी को अनुमंडल बनाये जाने को लेकर घोषणा कर चुके हैं.जल्द पहल हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version