श्रावणी मेला. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीआइजी ने की पुरोहितों व अधिकारियों के साथ बैठक, कहा
श्रावणी मेले के दौरान बासुकिनाथ में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा. इसे लेकर मंगलवार को मंदिर प्रशासनिक भवन में संताल परगना प्रक्षेत्र के डीआइजी अंबर लकड़ा ने एसपी पीतांबर सिंह खेरवार, अधिकारी व पंडा पुरोहितों के साथ बैठक की. इसमें उन्होंने मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के उपायों पर चर्चा की. भीड़ प्रबंधन, आपातकालीन सेवाएं और कांवरियों की सुरक्षा महत्वपूर्ण थी. श्रावणी मेले शुरू होने में अब आठ दिन शेष बचे हैं. डीआइजी ने कहा कि लाखों श्रद्धालुओं को सुरक्षित, सुगमतापूर्वक जलार्पण कराना पहली प्राथमिकता होगी. इसमें मंदिर के पंडा पुरोहितों का सहयोग जरूरी है. बासुकिनाथ मंदिर में सालों भर देश विदेश से श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है. डीआइजी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे यह सुनिश्चित करें कि श्रावणी मेला के दौरान कांवरियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो. मंदिर परिसर और मेला क्षेत्र के सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाये. ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके. बैठक में पुरोहितों ने भी अपनी-अपनी समस्याएं और सुझाव डीआइजी के सामने रखा. डीआइजी ने श्रावणी मेला क्षेत्र का भी निरीक्षण किया. मेला में आने वाले सुरक्षा बलों के आवासन को लेकर भी पुलिस पदाधिकारी से जानकारी प्राप्त की. पुलिस बैरक व मेला क्षेत्र में बिजली, पानी, साफ सफाई, स्वास्थ्य आदि की समुचित व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया.
मंदिर व मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जरमुंडी एसडीपीओ अमित कच्छप व पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल ने बताया कि श्रावणी मेला में इस बार 15 डीएसपी, 400 पुलिस पदाधिकारी एवं 3800 सिपाही कुल 4215 पुलिस बलों के जिम्मे श्रावणी मेला क्षेत्र की सुरक्षा रहेगी. एक दर्जन से अधिक पुलिस ओपी बनाये जायेंगे, जहां वरीय प्रशासनिक अधिकारी की प्रतिनियुक्ति रहेगी. पुलिस निरीक्षक ने बताया कि हरियाणा के यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का वीडियो वायरल होने के बाद बासुकिनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ायी गयी है.
मंदिर के प्रवेश द्वार पर डीएफएमडी गेट लगेगा
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बासुकिनाथ मंदिर परिसर की सुरक्षा के लिए सभी मंदिर प्रवेश द्वार पर डीएफएमडी और एचएचएमडी गेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की जायेगी. जलार्पण करने पहुंचे श्रद्धालुओं को गेट से होकर मंदिर में प्रवेश मिलेगा. मंदिर के अंदर निकास द्वार पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा. श्रावणी मेला के लिए सीआरपीएफ की कंपनी और इसके अलावा एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉयड, बम डिस्पोजल टीम, डॉग स्क्वॉयड की सेवा भी ली जायेगी. मंदिर परिसर में किसी तरह के वैध या अन्य सामान ले जाने की अनुमति नहीं होगी.
शिवगंगा में सुरक्षा तैनात रहेगी एनडीआरएफ टीम
शिवगंगा समेत पूरे मेला क्षेत्र में किसी भी तरह की आपदा से निबटने के लिए एनडीआरएफ की टीम भी मौजूद रहेगी. इसके अलावा जरमुंडी थाना परिसर में 24×7 इंटीग्रेटेड पुलिस कंट्रोल रूम बनाया जायेगा, जहां से पूरे मेला क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की जायेगी. वहीं मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेगा. असामाजिक तत्वों की निगरानी के लिए सादे लिबास में पुलिस बल की तैनाती की जायेगी.
600 सीसीटीवी से मंदिर व मेला क्षेत्र की गतिविधियों पर रहेगी नजर
श्रावणी मेला में इस बार 600 से अधिक हाई रिज्यूलेशन सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. मंदिर प्रभारी सह बीडीओ कुंदन भगत ने बताया कि श्रावणी मेला के दौरान 24 घंटे 30 दिनों तक श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सभी चौक-चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. इसके माध्यम से श्रद्धालुओं की सुरक्षा की जायेगी. मंदिर प्रशासनिक भवन में कंट्रोल रूम बनाया जायेगा, जहां सीसीटीवी का कंट्रोल सिस्टम रहेगा. वरीय अधिकारी मेला क्षेत्र के रूट लाइन पर हाईपावर कैमरे की मदद से अपनी पैनी नजर रख सकेंगे. मंदिर सहित पूरे मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जायेगा. केवल श्रावणी मेला ही नहीं बल्कि भादो मेला का भी ध्यान में रखकर सुरक्षा की व्यवस्था की जा रही है. अधिकारी ने बताया कि श्रावणी मेला पूरी तरह से डिजिटल मोड में आयोजित होगा. इसके साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा को लेकर हाइटेक व्यवस्था की जा रही है. मौके पर एसडीपीओ अमित कच्छप, मंदिर प्रभारी सह बीडीओ कुंदन भगत, सीओ संजय कुमार, नपं प्रशासक अजमल हुसैन, पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल, तालझारी थाना प्रभारी अजीत यादव, जामा थाना प्रभारी अजीत सिंह, हंसडीहा थाना प्रभारी, पंडा धर्मरक्षिणी सभा अध्यक्ष मनोज पंडा, मंदिर न्यास परिषद सदस्य कुंदन पत्रलेख, कुंदन झा, सारंग झा, संजय झा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है