Home झारखण्ड दुमका बैंक कर्मी से नाराज ग्रामीणों ने दिया धरना

बैंक कर्मी से नाराज ग्रामीणों ने दिया धरना

0
बैंक कर्मी से नाराज ग्रामीणों ने दिया धरना

हंसडीहा. थाना क्षेत्र के कुरमाहाट स्थित स्टेट बैंक शाखा के कैशियर महेंद्र यादव के खिलाफ ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. कुशियारी पंचायत के मुखिया एवं प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष रामचंद्र हेंब्रम ने आरोप लगाया कि कैशियर ग्राहकों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं. लेन-देन में रिश्वत की मांग करते हैं. मुखिया हेंब्रम ने बताया कि गुरुवार को वे स्वयं शाखा में चेक भुनाने पहुंचे थे. पर कैशियर ने कैश उपलब्ध नहीं होने की बात कहकर लौटा दिया. जब उन्होंने पैसे को अन्य खाते में ट्रांसफर करने का सुझाव दिया, तो कैशियर ने कथित रूप से 10,000 रुपये की रिश्वत मांगी. इस बात से आक्रोशित होकर वे ग्रामीणों के साथ बैंक के सामने धरने पर बैठ गये. सूचना मिलने पर हंसडीहा थाने से अवर निरीक्षक दिलीप हांसदा और सहायक अवर निरीक्षक बीएन. सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. स्थिति को संभालने का प्रयास किया. इस दौरान शाखा प्रबंधक संजीव कुमार ने हस्तक्षेप करते हुए आश्वासन दिया कि मामले की जांच की जायेगी और समाधान निकाला जायेगा. मुखिया श्री हेंब्रम ने शाखा प्रबंधक को आवेदन सौंपा. इसमें कहा गया कि कुरमाहाट शाखा में ग्राहकों को अक्सर कैश की समस्या, इ-केवाइसी में दिक्कत, खाता खोलने और ऋण प्राप्त करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कैशियर महेंद्र यादव पर रिश्वत मांगने और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए उन्हें तत्काल हटाने की मांग की. मुखिया ने यह भी चेतावनी दी कि यदि आठ दिनों के भीतर कार्रवाई नहीं की गयी, तो वे सड़क पर धरना प्रदर्शन करेंगे. शाखा प्रबंधक संजीव कुमार ने बताया कि कैश की अनुपलब्धता के कारण ग्राहकों को असुविधा हुई, लेकिन भविष्य में ग्राहकों की परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version