बारिश होते ही गली व सड़क की हो जाती है नारकीय स्थिति

एनएच 133 पर हंसडीहा में मुख्य चौराहे से गोड्डा रेलवे फटक तक सड़क किनारे नाला नहीं होने की वजह से कई जगहों पर जल-जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. हल्की बारिश होने पर यहां के गली-मुहल्ले की स्थिति नारकीय होने लगती है. लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो जाता है.

By ANAND JASWAL | April 18, 2025 7:42 PM
an image

एनएच 133 पर हंसडीहा में नहीं हुआ नाले का निर्माण, ग्रामीणों ने लगायी गुहार

एनएच 133 पर हंसडीहा में मुख्य चौराहे से गोड्डा रेलवे फटक तक सड़क किनारे नाला नहीं होने की वजह से कई जगहों पर जल-जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. हल्की बारिश होने पर यहां के गली-मुहल्ले की स्थिति नारकीय होने लगती है. लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो जाता है. नाली नहीं रहने से पानी का समुचित निकासी नहीं हो पाता है. गुरुवार को देर शाम से वर्षा होने पर शुक्रवार दोपहर तक मुख्य सड़क पर जल-जमाव था. वहीं कई गली मोहल्ले में से भी पानी का निकासी नहीं हो पायी थी. कुछ दिनों पहले भी हंसडीहा के ग्रामीणों ने सड़क किनारे सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ नाले के निर्माण को लेकर प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधियों के साथ सरकार से भी पत्राचार किया है. सड़क किनारे नाला बन जाने पर जल-जमाव से निजात भी मिल जायेगा.

क्या कहते हैं स्थानीय लोग

सड़क का जब निर्माण होता है, तभी जल-निकासी के लिए भी मुकम्मल इंतजाम कराया जाना चाहिए. सड़क किनारे मिट्टी भरकर ऊंचा कर दिया गया है. दूसरों को जल जमाव का दंश झेलना पड़ता है.

सतवन सिंह, ग्राम प्रधानसड़क से मंत्री, सांसद, विधायक सभी गुजरते हैं. फिर भी समस्या का निदान नहीं कराया जा रहा. नाला न होने से ही मुख्य सड़क के सड़क किनारे जलजमाव होता है. लोग वर्षों से समस्या को झेल रहे हैं.

रामदिवस जायसवाल, हंसडीहावर्जन:

महेंद्र दास, सहायक अभियंता, एनएच 133 देवघर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version