दुमका : जोहार,मैं अस्वस्थ हूं, बीमार हूं. मेरा बेटा हेमंत सोरेन जो राज्य का मुख्यमंत्री था, बीजेपी वालों और इडी ने झूठा केस में फंसा कर जेल में डाल दिया. आदिवासी जब भी अधिकार के लिए लड़ता है, अन्याय के खिलाफ लड़ता है तो उसे लाठी-डंडों से पीटा जाता है और जेल भेज दिया जाता है. मेरे बेटे हेमंत को भी नेता आप लोगों ने ही बनाया. मेरा बेटा और बहु आपकी सेवा करते रहेंगे. इसलिए एक होकर लड़ना होगा. हमको जो तंग करता है, ऐसी शक्तियों को मिलकर मिटाना होगा. अगले एमपी-एमएलए चुनाव में उन्हें हराना है. भाजपा के सभी नेता बाहरी हैं, मूलवासी नहीं हैं. आप लोगों ने जितना प्यार हमको दिया है, नेता बनाया, संघर्ष करना सीखाया है. उतना ही प्यार हेमंत और बसंत को दीजिए. हम आपके जल-जंगल और जमीन की लड़ाई हमेशा से लड़े हैंं. हेमंत बाबू और बसंत बाबू भी आपके अधिकार के लिए जीवन भर लड़ेगा. दूसरों के सामने भीख नहीं मांगना है. चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री बनाये हैं, उनको बोले हैं, वो भी हेमंत की तरह आपकी सेवा करेगा. आप लोगों की शिक्षा के लिए स्कूल बनाया. अपना तबीयत ठीक रखियेगा. दारू पीना बंद करिये. गाय-सुअर, बकरी पालन करो. जब हम ठीक हो जायेंगे तो आयेंगे आप लोगों के बीच. एकजुट रहिये. झामुमो के लोगों को जीताइये.
संबंधित खबर
और खबरें