नशामुक्ति व सड़क सुरक्षा को लेकर रामगढ़ पुलिस ने किया जागरूक

नशे की झोंक में लोग ट्रैफिक नियमों का अनुपालन नहीं करते हैं तथा दुर्घटना के शिकार होते हैं. यदि लोग नशे का शिकार ना हों तथा सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें तो बहुत सारी जान बचायी जा सकती है.

By ANAND JASWAL | June 18, 2025 7:44 PM
an image

रामगढ़. सड़क सुरक्षा अभियान तथा नशा मुक्ति को लेकर रामगढ़ थाना की पुलिस द्वारा प्लस टू हाई स्कूल रामगढ़ में बुधवार को छात्रों के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अवर निरीक्षक रमेश भगत ने छात्र-छात्राओं को नशाखोरी से होने वाली बीमारियों तथा घर परिवार के सदस्यों के बीच होने वाले विवाद आदि की विस्तार से जानकारी दी. कहा कि नशाखोरी एवं सड़क दुर्घटनाओं का आपस में गहरा संबंध है. नशे की झोंक में लोग ट्रैफिक नियमों का अनुपालन नहीं करते हैं तथा दुर्घटना के शिकार होते हैं. इन दुर्घटनाओं के कारण घायल होने के साथ-साथ कई बार लोगों की जान भी चली जाती है. यदि लोग नशे का शिकार ना हों तथा सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें तो बहुत सारी जान बचायी जा सकती है. केवल दुमका जिले में हर साल सैकड़ों लोगों की जान शराब पीकर गाड़ी चलाने की वजह से हुई सड़क दुर्घटनाओं के कारण जाती है. इसके अलावा नशे का दुष्प्रभाव व्यक्ति के स्वास्थ्य के साथ-साथ उसके परिवार की आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षिक स्थिति पर भी पड़ता है. इसलिए उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं से किसी भी तरह के नशे से दूर रहने तथा अपने परिवार के सदस्यों तथा आस-पास के लोगों को नशे के दुष्प्रभाव की जानकारी देते हुए नशाखोरी से दूर रहने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया. जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्कूली छात्रों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया. निर्णायकों द्वारा दशम वर्ग की छात्रा प्रीति कुमारी द्वारा बनायी गयी पेंटिंग को प्रथम तथा दशम वर्ग की ही छात्रा प्रिंसी प्रिया की पेंटिंग को द्वितीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया. कार्यक्रम में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक दयामय मंडल, दुष्यंत कुमार सिन्हा, अनीश कुमार मिश्रा, प्रीतम कुमार राय, निगार आलम, सिद्धेश्वर मुर्मू, विक्रम कुमार, बसंती सोरेन सहित विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version