Republic Day 2023: सीएम हेमंत सोरेन ने उपराजधानी दुमका में स्वतंत्रता सेनानियों की आश्रितों को किया सम्मानित

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका में आयोजित समारोह में तीन स्वतंत्रता सेनानियों की आश्रित पत्नियों को सम्मानित किया. झांकियों में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की झांकी को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया. बेहतर कार्य करने वाले पदाधिकारियों और कर्मियों को भी सम्मानित किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2023 5:18 PM
feature

Republic Day 2023: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन, दुमका में आयोजित समारोह में तीन स्वतंत्रता सेनानियों की आश्रित पत्नियों को सम्मानित किया. इस मौके पर उन्होंने गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने वाली एसएसबी -35 बटालियन और झांकियों में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की झांकी को प्रथम पुरस्कार से नवाजा. इसके अलावा बेहतर कार्य करने वाले पदाधिकारियों और कर्मियों को भी सम्मानित किया गया.

स्वतंत्रता सेनानियों की आश्रित पत्नियों को किया गया सम्मानित

सीएम हेमंत सोरेन ने स्वतंत्रता सेनानी स्व धनेश्वर मंडल की आश्रित पत्नी चन्द्रावती देवी (ग्राम- बंदरी, प्रखण्ड- सरैयाहाट, जिला- दुमका), स्व पतरू राय की आश्रित पत्नी परवतिया देवी (ग्राम- परसदाहा, प्रखण्ड- सरैयाहाट, जिला- दुमका) एवं स्व दशरथ राय की आश्रित पत्नी सरोतिया देवी (ग्राम- डेलीपाथर, प्रखण्ड- रामगढ़, जिला- दुमका) को सम्मानित किया.

Also Read: Republic Day 2023: पुरानी पेंशन योजना ‍‍‍‍‍व गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना पर क्या बोले CM हेमंत सोरेन

पुरस्कृत होने वाली परेड टुकड़ी

प्रथम पुरस्कार- एसएसबी 35 बटालियन

द्वितीय पुरस्कार-आईआरबी- 1 जामताड़ा

तृतीय पुरस्कार- एनसीसी, दुमका

इन विभागों की झांकियों को मिला पुरस्कार

प्रथम पुरस्कार- जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, दुमका

द्वितीय पुस्कार-जिला उद्योग विभाग

तृतीय पुरस्कार-जिला ग्रामीण विकास अभिकरण एवं वन विभाग

Also Read: Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल रमेश बैस ने किसानों, मजदूरों व महिलाओं को लेकर कहीं ये बातें

बेहतर कार्य के लिए सम्मानित होने वाले पदाधिकारी और कर्मी

संतोष कुमार चौधरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, शिकारीपाड़ा

सविता कुमारी, एएनएम

लखपति देवी, सेविका

राजीव रंजन, चालक

विकास कुमार अग्रवाल, पेंटिंग

Also Read: Jharkhand: बिरसा कृषि विश्वविद्यालय का सातवां दीक्षांत समारोह 2 फरवरी को, करीब 500 छात्रों को मिलेगी डिग्री

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version