झारखंड तभी सशक्त होगा, जब हमारा गांव मजबूत होगा
सीएम ने कहा कि झारखंड तभी सशक्त होगा, जब हमारा गांव मजबूत होगा. इसी ध्येय से हमारी सरकार द्वारा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए कई योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है. सीएम ने आगे कहा कि मजबूत इरादे और बुलंद हौसलों के साथ उनकी सरकार ने लाखों राज्य कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन योजना शुरू की है. 35 लाख जरूरतमंदों को पेंशन, 20 लाख अतिरिक्त लोगों को राशन और 57 लाख से अधिक लोगों को सरकार वर्ष में दो बार वस्त्र प्रदान कर रही है. साथ ही झारखंड आंदोलनकारी की पहचान कर उनके आश्रितों को और परिजनों को पेंशन और सम्मान देने की योजना चलाई जा रही है. गरीब और वंचित वर्ग के युवा आज विदेश में शिक्षा ले रहे हैं. योजनाओं की गठरी बनाकर गांव-गांव और पंचायत-पंचायत लाखों जरूरतमंदों के द्वार तक सरकार पहुंच रही है.
दरवाजे पर पहुंचकर समस्या का समाधान कर रही सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर जरूरतमंद को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना कार्यक्रम भी सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सरकार आपके दरवाजे पर पहुंचकर जनता की समस्या का समाधान कर रही है. विगत 3 वर्षों में यह कार्यक्रम पूरे राज्य में संचालित हुआ है और इस प्रकार के कार्यक्रम के माध्यम से राज्य और समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाएं और सेवाएं सफलतापूर्वक पहुंच रही है.
बेरोजगारी खत्म करना हमारी सरकार का संकल्प
बेरोजगारी पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बेरोजगारी खत्म करना हमारी सरकार का महत्वपूर्ण संकल्प है. यह एक बड़ी समस्या है. यह सबके जीवन के साथ जुड़ाव विषय है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने माध्यमिक शिक्षक, सहायक अभियंता, निम्न वर्गीय लिपिक, चिकित्सक, पंचायत सचिव, सहायक लोकअभियोजक, चिकित्सा पदाधिकारी सहित कई तरह की नौकरियां प्रदान की.
प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाकर बनाकर जीने पर बल दिया
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने संबोधन में प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाकर जीने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि जल, जंगल और जमीन से जुड़ी हमारी समृद्ध परंपरा और प्रकृति के साथ सामंजस्य से बनकर जीने की हमारी जीवन शैली, संपूर्ण मानव जाति को जीने की सच्ची राह दिखाती है. संवैधानिक आदर्श और मूल्यों के अनुरूप हमें अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित रखते हुए प्रगतिशील सोच के साथ विकास की राह पर हमें आगे बढ़ना होगा.
अलग-अलग विभागों की निकाली गई झांकियां
दुमका में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा झंडोत्तोलन के बाद एक दर्जन विभागों की आकर्षक झांकियां निकाली गई. इसमें स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, सूचना जनसंपर्क विभाग, पुलिस विभाग, पेयजल स्वच्छता विभाग, खादी ग्रामोद्योग, ग्रामीण विकास अभिकरण और वन विभाग की झांकियां प्रमुख रही. इसमें पर्यटन विभाग को प्रथम पुरस्कार मिला. जबकि द्वितीय पुरस्कार जिला ग्रामीण विकास अभिकरण को और तीसरा स्थान वन विभाग को प्राप्त हुआ.
Also Read: झारखंड में देश-विदेश की कंपनियों की रुचि, नारी शक्ति सरकार की पहली प्राथमिकता, गणतंत्र दिवस पर बोले राज्यपाल