50 शिक्षकों के रोके गये वेतन भुगतान कराने का अनुरोध

ट्रेनिंग में भाग नहीं लेने पर की गयी थी कार्रवाई

By ANAND JASWAL | April 19, 2025 9:31 PM
an image

ट्रेनिंग में भाग नहीं लेने पर की गयी थी कार्रवाई संवाददाता, दुमका: झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की दुमका जिला इकाई के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधान सचिव विश्वनाथ गोराई के नेतृत्व में डीइओ से मुलाकात की और प्रारंभिक शिक्षकों की कई महत्वपूर्ण समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए एक ज्ञापन सौंपा. श्री गोराई ने डीइओ से हुई बातचीत में अनुरोध किया कि सतत पेशेवर विकास के लिए निर्धारित 24 घंटे के प्रशिक्षण को पूरा न करने के कारण शिक्षकों का रुका वेतन तुरंत जारी किया जाए. श्री गोराई ने बताया कि लगभग 50 शिक्षक तकनीकी कारणों या कमजोर नेटवर्क, डेटा की कमी, धीमी गति आदि के कारण प्रशिक्षण पूरा नहीं कर पाए. संघ ने डीइओ से प्रशिक्षण अवधि बढ़ाने का अनुरोध किया. प्रतिनिधिमंडल में शामिल जिला महिला इकाई की अध्यक्ष पूनम भगत ने पदोन्नति के कारण हो रहे स्थानांतरण से शिक्षकों की परेशानी को देखते हुए, पारस्परिक स्थानांतरण की अनुमति देने का अनुरोध किया. प्रतिनिधिमंडल में श्याम बिहारी पासवान, संजय पासवान और संजय मंडल शामिल थे. संताल परगना प्रमंडल के कक्षा 1 से 8 तक के सभी शिक्षकों को 24 घंटे का ऑनलाइन कोर्स पूरा करने का निर्देश था. यह प्रशिक्षण 21वीं सदी की शैक्षणिक चुनौतियों के लिए शिक्षकों को तैयार करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था. कोर्स पूरा होने के बाद पाया गया कि छह जिलों के 131 शिक्षकों ने कोर्स में भाग ही नहीं लिया, जबकि 1551 ने भाग लिया लेकिन पूरा नहीं किया. निदेशक ने इसे अनियमितता मानते हुए सभी डीईओ-डीएसई से स्पष्टीकरण मांगा और स्पष्ट रिपोर्ट भेजने को कहा. दुमका में लगभग 50 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस देकर उनका वेतन रोक दिया गया था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version