रफ्तार का कहर. ओड़तारा पेट्रोल पंप के पास ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा
दुमका जिले में अलग-अलग हादसों में महिला समेत दो की मौत हो गयी. हंसडीहा- दुमका मुख्य मार्ग पर अहले सुबह रविवार को ओड़तारा पेट्रोल पंप के सामने अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया, जिससे घटना स्थल पर उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. बाइक सवार दुमका डंगालपाडा निवासी चंदन कुमार ने बताया कि वह अपने मामा केशव प्रसाद दुबे के साथ बाइक से हर वर्ष की तरह ध्वजा चढ़ाने बौंसी जा रहे थे. पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे स्टोन चिप्स गिरे रहने से बाइक असंतुलित हो गयी. सड़क पर दोनों गिर पड़े. इसी दौरान सामने आ रहा ट्रक ने चंदन के मामा को रौंद दिया और भाग गया. इसी दौरान केशव प्रसाद दुबे की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना की सूचना हंसडीहा थाना को मिली तो सहायक अवर निरीक्षक बिनोद सिंह घटना स्थल पर पहुंचे. घायल चंदन कुमार के साथ मृतक केशव प्रसाद दुबे के शव को दुमका भेज दिया. साथ दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर थाना लाया गया. सड़क किनारे निर्माण सामग्री के कारोबारियों द्वारा स्टोन चिप्स न गिराया गया होता तो शायद ऐसी घटना नहीं हो होती.
टोटो दुर्घटना में घायल महिला की सिउड़ी में मौत
मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने किया सड़क जाम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है