प्रतिनिधि, मसलिया टोंगरा थाना क्षेत्र में दुधानी चौक के पास रविवार को सड़क हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना सुबह करीब 11 बजे की है. युवक रंजीत हेंब्रम दुधानी गांव का रहनेवाला था. रंजीत कुसुमघाटा से वापस घर लौट रहा था, इसी क्रम में दुधानी चौक के पास तीखे मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रहा टोटो ने उसे सामने से टक्कर मार दी. जोरदार टक्कर में युवक सड़क पर दूर जा गिरा. बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना के बाद टोटो चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टोटो तेज रफ्तार में था. घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों द्वारा घायल को सीएचसी मसलिया ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए घायल को मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका रेफर कर दिया गया. चिकित्सक के अनुसार घायल युवक के बायें पैर में चोट के साथ रक्तस्राव भी हुआ है.
संबंधित खबर
और खबरें