नशे में तेज रफ्तार में बाइक चलाना पड़ा महंगा
नशे की हालत में तेज रफ्तार में बाइक चला रहा युवक हादसे का शिकार होकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. वह अस्पताल में भर्ती है. बताया जा रहा है कि जिले के मसलिया थाना क्षेत्र के पोखरिया जोरिया के पास तीखी मोड़ में तेज रफ्तार बाइक दुर्घनाग्रस्त हो गयी. इसमें बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. बाइक चालक बानेश्वर किस्कू (35) अपने ससुराल पिंडारी गांव से वापस अपने घर डुमरिया लौट रहा था. बाइक चालक नशे की हालात में था. इसी वजह से छोटा चापूड़िया- मुर्गी मोड़ मुख्य पथ के पोखरिया तीखी मोड़ में बाइक पर नियंत्रण नहीं रख पाया. बाइक सड़क से उतर कर पलाश के पेड़ में जा टकरायी. युवक बाइक छोड़ कुछ दूर सड़क किनारे झाड़ी में जा गिरा. इससे उनके सिर में गंभीर चोट लगी. नाक से रक्तस्राव हो रहा था. घायल युवक वेसुध अवस्था में पड़ा था. बाइक मालिक की पहचान बाइक नंबर (जेएच 15एके 4388) से हुई. बाद में आसपास के ग्रामीणों ने युवक को इसी थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव के रहनेवाला बताया. घटनास्थल पर घायल युवक तड़प रहा था. एक घंटा बीत जाने के बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची. घरवालों ने घायल बाइक चालक को
निजी वाहन से इलाज के लिए ले गये.
वहीं दूसरी घटना में ट्रक ने दूसरे ट्रक को पीछे से धक्का मार दिया. इस दौरान ट्रक (जेएच 10 सीयू 7043) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में फंस गया. दूसरा ट्रक घटनास्थल से फरार हो गया. दोनों ट्रक दुमका आ रहे थे. आगे वाला ट्रक के चालक ने ब्रेकर में ब्रेक लगाया तो पीछे वाला ट्रक ने पीछे से धक्का मार दिया. ट्रक अनियंत्रित हो गया. सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा. चालक व खलासी बाल-बाल बच गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है