Lead News : अलग-अलग हादसों में दादी-पोता समेत तीन की मौत

सरैयाहाट थाना क्षेत्र में एनएच 133 में गंगामारनी गांव के निकट सड़क दुघर्टना में दादी-पोता की दर्दनाक मौत हो गयी.

By ANAND JASWAL | July 21, 2025 8:18 PM
an image

रफ्तार का कहर. एनएच 133 पर गंगामारनी के पास मैजिक ने मारी टक्कर

अलग-अलग हादसों में दादी पोता समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. सरैयाहाट थाना क्षेत्र में एनएच 133 में गंगामारनी गांव के निकट सड़क दुघर्टना में दादी-पोता की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक महिला गंगामारनी गांव के झकसू यादव की 62 वर्षीय पत्नी सुशीला देवी व पोता हरिओम यादव (5 वर्ष) था. प्राप्त जानकारी के अनुसार देवघर से कांवरियाें से भरी मैजिक तेज रफ्तार से आ रही थी. इसी क्रम में गंगामारनी के पास सड़क किनारे का बोर्ड को तोड़ते हुए सड़क किनारे दुकान में खड़ी महिला व उसके पोते को रौंदते हुए एक अन्य स्काॅर्पियो में धक्का मारकर पलट गयी. वृद्ध महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि बालक बुरी तरह घायल हो गया. घटना के दौरान देवघर हंसडीहा मुख्य मार्ग जाम हो गया. दोनों तरफ कांवरिया वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. करीब 15 मिनट बाद पुलिस के आने पर जाम को हटाते हुए महिला व बच्चा को अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल बच्चा को बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना में सकॉर्पियों में सवार 16 कांवरिया में 10 घायल हो गये हैं. सभी कांवरिया पटना दानापुर के रहनेवाले बताये जा रहे हैं. इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. मौके से मैजिक चालक फरार हो गया. स्कॉर्पियो क्षतिग्रस्त हो गयी है. हालांकि वाहन पर कोई व्यक्ति नहीं था. पुलिस मैजिक वैन को जब्त कर लिया है. वैन पर सवार घायल कांवरियों में अनिल गोस्वामी(42), गणेश कुमार(38), दीपक कुमार(35), संजय कुमार(32), टुनु कुमार (28), आशीष कुमार (27), सूरज कुमार (30), शौलेश(28), राहुल(26), रोहित(27) शामिल हैं. घटनास्थल पर अंचलाधिकारी राहुल कुमार शानू व थाना प्रभारी राजेंद्र यादव पहुंचे. जाम को हटाया. करीब दो किलोमीटर जाम हो गया था. बताया कि मृतका अपने पोता को लेकर कुछ सामान खरीदने गयी थी. तभी मैजिक वाहन ने धक्का मार दिया. झकसू यादव सरैयाहाट चौक में फल दुकान चलाता है.

चतरा के पास बिजली पोल से टकराया बाइक सवार

जामा-पालाेजोरी मुख्य पथ के चतरा गांव के पास रविवार देर रात बाइक सवार युवक सड़क किनारे बिजली पोल से टकराकर पास के कुएं में बाइक सहित जा गिरा, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जानकारी के अनुसार मृतक 25 वर्षीय देवान हांसदा होंडा मोटरसाइकिल (जेएच 04 क्यू/5919) से अपने बहन घर झुमरबाद जा रहा था. इस दौरान रास्ते में असंतुलित होकर बिजली पोल से टकराकर बगल में स्थित मंटू हेंब्रम के कूप में बाइक समेत गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. युवक की पहचान जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिटीकबोना गांव के देवान हांसदा (25) के रूप में हुई है. मृतक की पत्नी यशोदा मरांडी ने जामा थाने में आवेदन देकर पोस्टमार्टम नहीं कराने का आग्रह किया है. पुलिस ने परिजन के आग्रह पर शव को उसके परिजनों को सौंप दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version