प्रतिनिधि, रानीश्वर आसनबनी बाजार से आसनबनी हरिपुर मुख्य पक्की सड़क पर प्रत्येक गुरुवार को साप्ताहिक हटिया के दिन दुकानदारों द्वारा बीच सड़क पर ही दुकानें लगा दी जाती हैं, जिससे सड़क पर यातायात पूरी तरह बाधित हो जाता है. जूते-चप्पल और रेडिमेड कपड़ों के विक्रेता तिरपाल टांगकर बीच सड़क पर दुकानें लगाते हैं, जिससे केवल साइकिल और मोटरसाइकिल जैसे छोटे वाहन ही किसी तरह गुजर पाते हैं, जबकि चार पहिया व बड़े वाहनों का आवागमन पूर्णतः ठप हो जाता है. इसी सड़क पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मिडिल स्कूल, हाईस्कूल, मॉडल स्कूल तथा मिशन स्कूल स्थित हैं. पहले यह सड़क ग्रामीण कार्य विभाग के अधीन थी, लेकिन कुछ वर्षों पूर्व पथ निर्माण विभाग द्वारा इसका अधिग्रहण कर इसे चौड़ा और मजबूत किया गया. इसके बावजूद हटिया के दिन दुकानदार सड़क को घेरकर दुकानें लगा देते हैं और सड़क पूरी तरह ब्लॉक हो जाती है. स्थिति की निगरानी करने वाला कोई नहीं है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क चौड़ीकरण के बाद से ही यह समस्या शुरू हुई है. जब तक हटिया के दिन दुकानें किसी अन्य स्थान पर नहीं लगाई जातीं, तब तक इस समस्या से छुटकारा संभव नहीं है.
संबंधित खबर
और खबरें