दुमका नगर. झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन, दुमका का एकदिवसीय जिला अधिवेशन मंगलवार को खुट्टाबांध स्थित विवाह भवन में जिला अध्यक्ष संजीव कुमार राम की अध्यक्षता में आयोजित हुआ. अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री अनूप लाल हरि उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गयी. अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि संगठन हमेशा कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा के लिए आंदोलन करता रहा है और आगे भी करता रहेगा. उन्होंने कहा कि संगठन की एकता से ही अधिकार प्राप्त किए गए हैं. प्रदेश महामंत्री अनूप लाल हरि ने भी सभी सदस्यों से एकजुट होकर अपने अधिकारों के लिए संगठित रूप से आगे आने की अपील की. इस अवसर पर जिला कमिटी का विस्तार भी किया गया. जिला अध्यक्ष के रूप में संजीव कुमार राम, जिला मंत्री विजय कुमार दास, उपाध्यक्ष गोविंद हरि, बुद्धि लाल सोरेन के साथ-साथ संगठन मंत्री के रूप में सुजीत हरि, उमेश हरि, जिला कोषाध्यक्ष के रूप में बैजू हरि का चयन किया गया. सलाहकार समिति में लक्ष्मी देवी, छाया देवी, पूनम देवी, पिंटू राम, सन्नी हरि, अजय हरि और संतोष हरि को शामिल किया गया. मंच संचालन विजय कुमार दास ने किया. कार्यक्रम में हाड़ी विकास मंच के युवा प्रदेश अध्यक्ष विशाल हरि, प्रदेश सचिव सुधीर राम, बसंती देवी सहित अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें