प्रतिनिधि, सरैयाहाट सरैयाहाट थाने को नया और आधुनिक भवन मिल गया है. शुक्रवार को विधायक प्रदीप यादव ने शुभारंभ किया. दो मंजिला मॉडल थाना भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. भवन में पुलिसकर्मियों और आम जनता की जरूरतों को ध्यान में रखा गया है. सरैयाहाट थाना पहले पुराने और जर्जर भवन में संचालित हो रहा था. वहां पुलिसकर्मियों को बुनियादी सुविधाओं की कमी का सामना करना पड़ता था. विधायक श्री यादव ने कहा कि सरैयाहाट थाने में अब बेहतर पुलिसिंग की शुरुआत हुई है. पहले इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी से पुलिसकर्मियों को परेशानी होती थीं. अब इस नये भवन में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध है. लोगों से बाइक चलते वक्त हमेश हेलमेट पहनकर चलने की अपील की. हादसाें में सबसे ज्यादा मौतें बिना हेलमेट लगाने वालों की हाेती हैं इसलिए हेलमेट जरूर पहनें. ताकि जिंदगी को बचाया जा सके. नये थाना भवन में पुरुष और महिला पुलिसकर्मियों के लिए अलग विश्राम कक्ष है. इसमें रिकॉर्ड रूम, बैठक कक्ष, शिकायत कक्ष और कैदी कक्ष बनाये गये हैं. शौचालय और पीने के पानी की व्यवस्था भी की गयी है. आपात स्थिति से निबटने के लिए सभी जरूरी उपकरण मौजूद है. स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने नए थाना भवन का स्वागत किया है. उन्होंने उम्मीद जतायी है कि इससे क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था बेहतर होगी. मौके पर पुलिस निरीक्षक बिशुनदेव पासवान, सीओ राहुल कुमार शानू, थाना प्रभारी राजेंद्र यादव, प्रमुख ललिता मरांडी, बिनोद यादव, सुबोध यादव, पुरुषोतम सिंह, दीपक कुमार, अशोक यादव, अनंत चौधरी, प्रदीप मंडल आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें