सावन महोत्सव : मेहंदी प्रतियोगिता में बच्चियों ने दिखायी प्रतिभा

दुमका के विभिन्न विद्यालयों के बाल वर्ग के बच्चों के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में नर्सरी से यूकेजी तक के बच्चों ने भाग लिया. क्लब द्वारा छोटे छोटे बच्चों के बीच इस प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित कराये जाने पर बच्चे एवं'

By ANAND JASWAL | July 26, 2025 8:00 PM
an image

दुमका. लायंस क्लब दुमका द्वारा आयोजित दो दिवसीय सावन महोत्सव के अंतिम दिन शनिवार को मेहंदी प्रतियोगिता हुई. आरंभ करगिल में शहीद वीर जवानों को नमन कर एवं उनकी वीर गाथा पर प्रकाश डालकर किया गया. शुक्रवार को दुमका शहर के विभिन्न विद्यालयों के बाल वर्ग के बच्चों के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता प्रतियोगिता में नर्सरी से यूकेजी तक के बच्चों ने भाग लिया. क्लब द्वारा छोटे छोटे बच्चों के बीच इस प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित कराये जाने पर बच्चे एवं उनके अभिभावक काफी उत्साहित दिखे. लायंस क्लब द्वारा नवनिर्मित सेवा सदन डंगाल पाड़ा में दुमका शहर के विभिन्न विद्यालयों की 188 छात्राओं के बीच मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया. मेहंदी प्रतियोगिता में सभी छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सुंदर एवं आकर्षक मेहंदी डिजाइन अपने हाथों पर बनाकर दिखाया. मेहंदी एवं चित्रांकन प्रतियोगिता में चयनित सभी प्रतिभागियों को बैग, छाता, पेंसिल उपहार स्वरूप प्रदान किया गया. निर्णायक मंडली द्वारा खुशी कुमारी, साक्षी कुमारी, आदित्य नारायण, सुहानी, आर्य राय एवं नाजिया को विशेष पुरस्कार दिया गया. कार्यक्रम का संचालन शालिनी अग्रवाल द्वारा किया गया. कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष सतीश कुमार, सचिव प्रदीप्त मुखर्जी, कोषाध्यक्ष सुनील जायसवाल, एके सिन्हा, राकेश सिंघानिया, सुनील कुमार शाहा, राजकिशोर सिंह, संदीप पटवारी, डॉ शमीम अंसारी, मनोज कुमार घोष, डॉ श्वेता स्वराज, पूजा पटवारी, शहनवाज परवीन, रंजीता देवी आदि ने भाग लिया. मंच संचालन सचिव प्रदीप्त मुखर्जी व धन्यवाद ज्ञापन अखिलेश कुमार सिन्हा द्वारा किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version