बासुकिनाथ. आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि रविवार को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश सूर्यकांत सपरिवार बासुकिनाथ पहुंचे. न्यायाधीश ने फौजदारी बाबा के दरबार में सपरिवार हाजिरी लगायी. मंदिर प्रांगण में न्यायाधीश के पुरोहित कुंदन पत्रलेख के नेतृत्व में सभी को ग्यारह वैदिक पंडितों द्वारा षोडशोपचार विधि से पूजा-अर्चना करायी गयी. तीर्थ पुरोहितों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ उन्हें संकल्प कराया गया. इसके बाद उन्हें गर्भगृह के अंदर प्रवेश कराया गया. जहां पूरे विधि-विधान से ज्योतिर्लिंग का दूध, दही, घी, गंगाजल आदि से रुद्राभिषेक व जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना करायी. न्यायाधीश ने सपरिवार ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक कर खुशहाली व बेहतरी की कामना की. मंदिर के पंडा पुरोहितों के दल ने उन्हें भोलेनाथ, माता पार्वती, माता काली, दशमहाविद्या एवं बगलामुखी माता की पूजा अर्चना व वैदिक आरती करायी. वहीं मंदिर कार्यालय में न्यायाधीश सूर्यकांत ने अपने पुरोहित व्योवृद्ध तेजनारायण पत्रलेख से मिलकर उनसे आशीर्वाद लिया. पूजन के उपरांत न्यायाधीश व उनके स्वजन बासुकिनाथ स्थित वन विभाग के विश्रामागार में क्षणिक विश्राम के उपरांत अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर गए. वहीं झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद ने भी बाबा फौजदारीनाथ की पूजा-अर्चना की.
संबंधित खबर
और खबरें