‘चुप रहो नहीं तो जान से…’, नाबालिग छात्रा से 7 महीनों तक स्कूल संचालक ने किया दुष्कर्म, पीड़िता ने बताई आपबीती

Jharkhand Crime News : दुमका में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक छात्रा के साथ स्कूल संचालक ने सात महीनों तक दुष्कर्म किया. संचालक छात्रा को हमेशा जान से मारने की धमकी देता था. अंत में छात्रा ने हिम्मत करके पूरा घटनाक्रम अपनी मां को बताया.

By Kunal Kishore | December 6, 2024 3:01 PM
an image

Jharkhand Crime News: दुमका में एक प्राइवेट स्कूल के मालिक पर अपनी ही स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. छात्रा ने अपनी मां को जब यह बात बताई तो वह दंग रह गई. महिला अपनी बेटी को साथ लेकर थाने गई और स्कूल संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने इसके बाद कार्रवाई करते हुए छात्रा की मेडिकल जांच करावाया.

मां ने संचालक को सौंपी बेटी की जिम्मेदारी

छात्रा की मां ने पिछले साल अपनी 13 साल की बेटी का नाम काठीकुंड के स्कूल में लिखवाया था. मई 2024 में स्कूल बंद हो गया तो संचालक ने छात्रा का नाम किसी दूसरे स्कूल में लिखवा दिया. इसके बाद संचालक ने छात्रा के लिए कमरे का इंतजाम कर दिया. मदद की आड़ में वह छात्रा के साथ बहला-फुसला कर शारीरिक संबंध बनाता रहा.

सात महीने से करता रहा यौन-शोषण

संचालक ने छात्रा के साथ करीब 7 महीने तक दुष्कर्म किया. जब भी छात्रा इसका विरोध करती तो संचालक छात्रा से अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहता. यह सब कुछ चल ही रहा था कि अक्तूबर में छात्रा घर आई तो संचालक भी घर आने लगा और घर में भी वह छात्रा के साथ दुष्कर्म करता. जब भी छात्रा मना करती या मां को बताने की बात करती तो संचालक छात्रा को जान से मारने की धमकी देता. छात्रा इससे डर कर किसी को भी अपने साथ हो रहे गलत काम के बारे में नहीं बता पाती.

अंत में हिम्मत कर अपने साथ हो रहे अन्याय के बारे में बोला

बार-बार अपने साथ हो रहे दुष्कर्म से छात्रा परेशान हो चुकी थी और अंत में हिम्मत कर गुरुवार को छात्रा ने संचालक के कुकर्म के बारे अपनी मां को बताया. इसके बाद छात्रा की मां तुरंत थाने गई और अपनी बेटी के साथ हो रहे यौन शोषण के बारे में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मां के बयान पर केस दर्ज कर आरोपी संचालक की तलाश शुरू कर दी है.

Also Read: Jharkhand Potato Crisis News: आलू नहीं आने देने पर आमने-सामने हुए झारखंड और बंगाल के लोग, मचा बवाल

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version