नशा मुक्ति को लेकर स्काउट एवं गाइड ने निकाली जागरुकता रैली

नशा करने से जन-धन दोनों की होती है क्षति : डीइओ

By RAKESH KUMAR | June 26, 2025 11:02 PM
an image

दुमका नगर. अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति जागरुकता अभियान के तहत भारत स्काउट व गाइड दुमका ने गुरुवार को शहर में जागरुकता रैली निकाली. रैली को डीइओ भूतनाथ रजवार एवं डीएसई तूफान कुमार पोद्दार ने रवाना किया. इसमें भारत स्काउट एवं गाइड, सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स दुमका की छात्राएं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया. डीइओ ने कहा कि नशा सेवन करने से शरीर के साथ परिवार की आर्थिक स्थिति भी खत्म हो जाती है. उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्र के सर्वांगीण विकास एवं जन-जन की खुशहाली के लिए राष्ट्र को पूर्ण नशा मुक्त कराना होगा. परिवार के लोगों को नशे की लत लग जाती है. वह पूरा परिवार बिखर जाता है. नशा करने से जन-धन दोनों की क्षति होती है. डीइओ ने कहा कि नशा मुक्ति अभियान में स्वयं ब्रांड एम्बेसडर बनकर हर स्काउट-गाइड समाज के लोगों को कोई भी नशा नहीं करने के लिए जागरूक कर सकते हैं. जिला खेल पदाधिकारी ने कहा कि जीवन अनमोल है, इसको नशा पान करके न गवायें. नशे का सेवन करने से हम कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो जाते हैं. शारीरिक क्षमता भी कम हो जाती है. जागरुकता रैली के समापन के बाद सभी लोगों ने स्वयं नशा नही करने एवं आसपड़ोस के लोगों को नशा नही करने के लिए जागरूक करने की शपथ ली. मौके पर मुख्य जिला आयुक्त हरिश्चंद्र चौधरी, सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स दुमका की प्रभारी प्राचार्या सुनीता टुडू, पूर्व प्रभारी प्राचार्या विभा कुमारी, शिक्षिका डोली सुमन कश्यप, पिंकी टुडू, शिक्षक तरुण कुमार पंडित, गणेश पासवान, सेवानिवृत्त शिक्षक शम्भूनाथ मिश्रा, जिला संगठन आयुक्त अपरेश कुमार, अनुराग नन्दन, सीनियर स्काउट हरिमोहन एवं सीनियर गाइड अनुप्रिया मरांडी आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version