यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का वीडियो वायरल होने के बाद बाबाधाम व बासुकिनाथ मंदिर की बढ़ायी गयी सुरक्षा

हरियाणा के यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का वीडियो वायरल होने के बाद बासुकिनाथ मंदिर की बढ़ाई गई सुरक्षा

By ANAND JASWAL | May 23, 2025 7:55 PM
an image

मंदिर की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी

हरियाणा के यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का वीडियो वायरल होने के बाद बाबा बैद्यनाथधाम व बासुकिनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ायी गयी है. बासुकिनाथ मंदिर सुरक्षा को लेकर एसपी के निर्देश पर पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल ने बासुकिनाथ मंदिर पंडा पुरोहितों के साथ बैठक भी की है. जिसमें मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने, सुरक्षा गार्ड तैनात करने और श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्था करने पर भी विचार किया गया. पुलिस निरीक्षक ने किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को देखने पर पुलिस को सूचना देने तथा मंदिर में किसी भी श्रद्धालु को झोला व बैग लेकर अंदर प्रवेश पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया है. ज्ञात हो कि पाकिस्तान के लिए जासूसी व आइएसआइ के लिए काम करने के आरोप में हरियाणा के यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया है. उसके द्वारा श्रावणी मेला 2023 में बासुकिनाथ मंदिर का वीडियो शूट किया गया था. उसी समय सुल्तानगंज से लेकर देवघर के बैद्यनाथ धाम मंदिर और बासुकिनाथ मंदिर का वीडियो शूट किया था. वीडियो वायरल होने के बाद इसको लेकर बासुकिनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है.

मंदिर में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है

पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल ने बताया कि अतिरिक्त सुरक्षा बलों को मंदिर की सुरक्षा में लगाया गया है. सीसीटीवी कैमरे से मंदिर की निगरानी की जा रही है, ताकि मंदिर परिसर की गतिविधियों को देखा जा सके. वीडियो वायरल होने व यूट्यूबर ज्योति की गिरफ्तारी के बाद जिला प्रशासन सजग हो गयी है. लोगों में चर्चा है कि पाकिस्तान से संबंध रखने वाली ज्योति मल्होत्रा ने किस मकसद से बासुकिनाथ व बैद्यनाथ धाम मंदिर का वीडियो बनाया. पुलिस निरीक्षक ने बताया कि बासुकिनाथ मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस पदाधिकारी, पुलिस जवान की टीम के साथ रात्रि प्रहरी की भी सुरक्षा बलों को मंदिर डयूटी में लगायी गयी है. वहीं जरमुंडी एसडीपीओ अमित कच्छप ने बताया कि युरक्षा के मद्देनजर इस बार श्रावणी मेला में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा. श्रावणी मेला में बासुकिनाथ में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचती है. इसे लेकर तैयारी शुरू हो गयी है.

फोटो- बासुकिनाथ में मंदिर प्रांगण, श्रावणी मेला 2023 में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version