गोड्डा के लिए सबसे अधिक 7250, दुमका के लिए सबसे कम 250 क्विंटल बीज आवंटित

खरीफ के माैसम के लिए राज्य की सरकार ने धान समेत अन्य फसलों के लिए प्रमाणित बीज की आवश्यकता का आकलन कर देश की प्रतिष्ठित बीज आपूर्तिकर्ता संस्था को आवंटन के लिए पत्र भेज दिया है. संताल परगना में धान के लिए प्रमाणित बीज के तौर पर 16750 क्विंटल बीज उपलब्ध कराने के लिए पत्र भेजा गया है

By ANAND JASWAL | May 26, 2025 5:21 PM
feature

धान की खेती. 50 प्रतिशत अनुदान पर मिलेंगे बीज, राज्य सरकार ने जिलावार आवंटन किया तय

– बीज के बैग में उत्पादक का लेबल व सील अवश्य हो. बीजापचारे के लिए आवश्यक मात्रा में कवकनाशी अवश्य रहे.

– आपूरित बीज के अनुदान का भुगतान सरकार बीज परीक्षण प्रयोगशाला से मानक प्रतिवेदन प्राप्त होने पर किया जायेगा.

– आपूर्तिकर्ता कृषक अंशदान के समतुल्य राशि प्राप्त होने के एक सप्ताह के भीतर जिलों में हर हाल में बीज उपलब्ध करा देंगे.

यह है दुमका के लिए कम बीज आवंटन की वजह

धान के प्रभेद-दुमका-देवघर-जामताड़ा-गोड्डा-पाकुड़-साहिबगंज

एमटीयू 1010-000-200-200-000-000-000-000

IR 64 -100-100-100-100-100-100

राजेंद्र मंसूरी-000-200-000-000-000-000

अन्य बीज -दुमका-देवघर-जामताड़ा-गोड्डा-पाकुड़-साहिबगंज

अरहर IPA 203-50-50-100-50-50-50

जौ RD 2794 -20-20-20-20-20-20

मक्का DMRH 1301-50-50-25-50-25-50

——————————————-

धान के प्रभेद-स्वीकृत दर प्रति क्विंटल-अनुदान की राशि-कृषक अंशदान

मौसम पूर्वानुमान पर आधारित किसानों को सलाह

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version