धान की खेती. 50 प्रतिशत अनुदान पर मिलेंगे बीज, राज्य सरकार ने जिलावार आवंटन किया तय
– बीज के बैग में उत्पादक का लेबल व सील अवश्य हो. बीजापचारे के लिए आवश्यक मात्रा में कवकनाशी अवश्य रहे.
– आपूरित बीज के अनुदान का भुगतान सरकार बीज परीक्षण प्रयोगशाला से मानक प्रतिवेदन प्राप्त होने पर किया जायेगा.
– आपूर्तिकर्ता कृषक अंशदान के समतुल्य राशि प्राप्त होने के एक सप्ताह के भीतर जिलों में हर हाल में बीज उपलब्ध करा देंगे.
यह है दुमका के लिए कम बीज आवंटन की वजह
धान के प्रभेद-दुमका-देवघर-जामताड़ा-गोड्डा-पाकुड़-साहिबगंज
एमटीयू 1010-000-200-200-000-000-000-000
IR 64 -100-100-100-100-100-100
राजेंद्र मंसूरी-000-200-000-000-000-000
अन्य बीज -दुमका-देवघर-जामताड़ा-गोड्डा-पाकुड़-साहिबगंज
अरहर IPA 203-50-50-100-50-50-50
जौ RD 2794 -20-20-20-20-20-20
मक्का DMRH 1301-50-50-25-50-25-50
——————————————-
धान के प्रभेद-स्वीकृत दर प्रति क्विंटल-अनुदान की राशि-कृषक अंशदान
मौसम पूर्वानुमान पर आधारित किसानों को सलाह
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है