मसलिया. थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बिजली विभाग की टीम ने छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान सात लोगों को अवैध रूप से बिजली उपयोग करते हुए पकड़ा गया. कनीय अभियंता दीपक गुप्ता ने मसलिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है. छापेमारी दल में सुभाष विश्वकर्मा, सुखदेव महतो एवं रामपद रजक शामिल थे. टीम ने सिदपहाड़ी गांव में मोहम्मद हुशनैन को व्यवसाय में अवैध रूप से बिजली जलाते हुए पकड़ा, जिससे विभाग को 8110 रुपये की क्षति हुई. इसी गांव के संतोष ठाकुर को वाणिज्यिक उपयोग में बिजली चोरी करते पकड़ा गया, जिससे विभाग को 4502 रुपये की क्षति का अनुमान लगाया गया. पलासी गांव में शिवाधन सोरेन, लुखीन सोरेन एवं रामलाल सोरेन को उनके घर में टोका लगाकर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया. तीनों पर 3598-3598 रुपये की ऊर्जा क्षति का आरोप है. वहीं दलाही गांव के रघुनंदन यादव को दुकान में अवैध रूप से बिजली जलाते और गोबरामोड़ के हरिमोहन राय को टोका लगाकर घर में बिजली जलाते हुए पकड़ा गया, जिससे विभाग को दोनों मामलों में क्रमशः 8110-8110 रुपये की क्षति का आकलन किया गया. इन सभी सात लोगों के विरुद्ध बिजली विभाग द्वारा विधिक कार्रवाई की अनुशंसा करते हुए मसलिया थाना में आवेदन दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें