श्रावणी मेला : रूटलाइन व शेड में इंद्रवर्षा से दूर होगी भक्तों की थकान

राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव की तैयारी विभिन्न विभागों के अधिकारियों की देखरेख में की जा रही है. श्रावणी मेले में कांवरियों के लिए दर्शनियाटिकर से रिंग रोड में नया रूट लाइन बनाया जा रहा है

By ANAND JASWAL | June 26, 2025 5:19 PM
feature

राजकीय श्रावणी मेला. बासुकिनाथ रिंग रोड में कांवरियों को नये रूट लाइन की मिलेगी सुविधा

राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव की तैयारी विभिन्न विभागों के अधिकारियों की देखरेख में की जा रही है. श्रावणी मेले में कांवरियों के लिए दर्शनियाटिकर से रिंग रोड में नया रूट लाइन बनाया जा रहा है. इसमें कांवरियों को बेहतर सुविधा मिलेगी. 11 जुलाई से श्रावणी मेला शुरू हो रहा है. समापन 9 अगस्त को होगा. नये कांवरिया रूट लाइन में कांवरियों को नयी अनुभूति होगी. साफ सफाई की बेहतरीन व्यवस्था रहेगी. कांवरिया शेड में इंद्रवर्षा होगी. श्रद्धालु भोलेनाथ पर जलार्पण करने के लिए यहां कतारबद्ध होंगे. दर्शनियाटिकर से कांवरिया पैदल रिंग रोड में चलकर उतर-पूर्व कॉर्नर कुशवाहा धर्मशाला के बगल से शिवगंगा तट पर कांवरिया शेड में श्रद्धालु कतारबद्ध होंगे. रूट लाइन में बारिश व धूप से बचाव के लिए शेड बनवाया जा रहा है. कांवरिया शेड में प्रकाश की समुचित व्यवस्था रहेगी. रूट लाइन में एलइडी टीवी लगाया जायेगा. कतारबद्ध श्रद्धालु गर्भगृह का लाइव जलार्पण का दृश्य देखते हुए भक्ति धुनों के बीच आगे बढ़ेंगे.

सीसीटीवी कैमरे से रूटलाइन की होगी निगरानी

रूट लाइन व शेड में जगह-जगह सीसीटीवी व कैमरा लगाये जा रहे हैं. अधिकारी कांवरिया रूट लाइन पर कंट्रोल रूम से ही नजर रखेंगे. कांवरिया रूट लाइन भक्तों की भीड़ शिवगंगा तट होते हुए तीन मंजिल क्यू कॉम्प्लेक्स में पहुंचेगी, जहां से कांवरिया धीरे-धीरे फलाहारी धर्मशाला-संस्कार मंडप होते हुए मंदिर हाथी गेट द्वार से मंदिर प्रांगण में प्रवेश करेंगे. मंदिर में प्रवेश के साथ ही उन्हें सुखद अनुभूति होगी, गुलाब जल का फव्वारा के बीच थके हारे कांवरियों की थकान दूर होगी. बोल बम के नारे के साथ मंदिर गर्भगृह में भक्त जलार्पण करेंगे, जिससे कांवरियों को सुखद अनुभूति का अहसास होगा. मंदिर न्यास परिषद सचिव व एसडीओ कौशल कुमार ने बताया कि सावन में श्रद्धालुओं के किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो, उसके सुविधार्थ छोटी-छोटी चीजों का ख्याल रखा जा रहा है.

शिवगंगा में पाइपलाइन से भरा जायेगा पानी

————-

फोटो- बासुकिनाथ शिवगंगा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version