सावन मास में श्रृंगार पूजा पूर्णत: बंद रहेगी

डीसी ने श्रावणी मेला महोत्सव 2025 के सफल संचालन को लेकर अधिकारियों के संग समीक्षा बैठक की. कहा, सभी विभाग आपसी सामंजस्य बिठाकर मिशन मोड में कार्य करें.

By ANAND JASWAL | July 8, 2025 8:23 PM
feature

बासुकिनाथ. बासुकिनाथ मंदिर सभागार में उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2025 की तैयारियों को लेकर अहम बैठक हुई. इसमें जिला प्रशासन, पुलिस, विभागीय अधिकारी एवं पंडा समाज के प्रतिनिधि उपस्थित थे. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि मेला क्षेत्र की सभी व्यवस्था—स्वच्छता, पेयजल, बिजली, शौचालय, चिकित्सा, ट्रैफिक, पार्किंग आदि समय पर पूर्ण हो. उन्होंने शिवगंगा व रूट लाइन में बैरिकेडिंग और जलार्पण की सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

मिशन मोड में कार्य करने का निर्देश :

डीसी ने सभी विभागों को मिशन मोड में कार्य करने और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखने को कहा. साथ ही, श्रृंगार पूजा को सावन मास में पूर्णतः बंद रखने पर सहमति बनी. एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने बताया कि मेला क्षेत्र में सुरक्षा के लिए 16 ओपी स्थापित होंगे, सीसीटीवी निगरानी और सुरक्षा गार्ड की तैनाती की जाएगी.

ट्रांसफार्मर, स्ट्रीट लाइट, बैकअप व्यवस्था हो पुख्ता :

बिजली व्यवस्था को लेकर डीसी ने निर्देश दिया कि ट्रांसफार्मर, स्ट्रीट लाइट, बैकअप व्यवस्था पुख्ता हो. कंट्रोल रूम, खोया-पाया केंद्र, प्रदर्शनी, कला मंच, मीडिया शिविर आदि भी समय से तैयार करने को कहा गया. स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए एंबुलेंस, दवा, ऑक्सीजन, स्ट्रेचर की व्यवस्था और मेडिकल स्टाफ की तैनाती के निर्देश दिए गए.

सीसीटीवी से निगरानी पर जोर :

पेयजल व शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था करने और दर्शनिया टीकर व क्यू कॉम्प्लेक्स में भी सुविधाएं सुनिश्चित करने को कहा गया. मेला क्षेत्र में सीसीटीवी से निगरानी और जलार्पण काउंटर की सफाई पर जोर दिया गया. कुशल गोताखोरों की तैनाती से कांवरियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी. मौके पर डीडीसी अनिकेत सचान, एसडीओ कौशल कुमार, एसडीपीओ अमित कच्छप, मंदिर प्रभारी सह बीडीओ कुंदन भगत, सीओ संजय कुमार, नपं प्रशासक अजमल हुसैन सहित मनोज पंडा, कुंदन पत्रलेख, कुंदन झा, सारंग झा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version