मंत्री दीपिका समेत छह लोग एमपी एमएलए कोर्ट में हुए पेश

सड़क जाम करने के आरोप में दर्ज मामले में चल रहे केस की सुनवाई के सिलसिले में ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह की न्यायालय में पेशी हुई,

By ANAND JASWAL | May 13, 2025 8:46 PM
feature

बहस के लिए अभियोजन ने मांगा समय, अब अगली 17 को प्रतिनिधि, दुमका कोर्ट सड़क जाम करने के आरोप में दर्ज मामले में चल रहे केस की सुनवाई के सिलसिले में ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह की न्यायालय में पेशी हुई, उनके अलावा अन्य सभी आरोपी उपस्थित हुए. केस में अभियोजन पक्ष ने बहस किया. महत्वपूर्ण बिंदु पर बहस करने के लिए विशेष न्यायाधीश सह एसडीजेएम मोहित चौधरी से लिखित रूप में समय की मांग की, जिसे न्यायालय ने स्वीकार करते हुए अगली तारीख 17 मई मुर्करर की. बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने लिखित बहस न्यायालय में दाखिल किया और कहा कि वह मौखिक बहस नहीं करेंगे. केस में अभियोजन पक्ष से अब तक 12 गवाहों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है. यह बता दें कि मामला वर्ष 2017 की है. क्षेत्र भ्रमण के दौरान महागामा में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति के घायल होने के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया था. इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष रहीं दीपिका पांडेय सिंह घटनास्थल पर पहुंची थी. कांड संख्या 72/2017 दर्ज कराया गया था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version