दुमका में 25वीं राज्यस्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आगाज

दुमका में 25वीं राज्यस्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आगाज, उदघाटन मैच में दुमका ने रांची को 45-25 से दी करारी शिकस्त

By ANAND JASWAL | June 9, 2025 10:02 PM
an image

संवाददाता, दुमका. दुमका के सिदो कान्हू इनडोर स्टेडियम में 25वीं राज्यस्तरीय जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आईटीडीए के डायरेक्टर रवि जैन व विशिष्ट अतिथि के रूप में एसडीओ कौशल कुमार, जिला खेल पदाधिकारी तूफान पोद्दार, झारखंड बास्केटबाॅल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिभजन सिंह व झारखण्ड बास्केटबाॅल एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष प्रदीप मुखर्जी मौजूद थे. अतिथियों का स्वागत पौधा देकर किया गया. स्वागत संबोधन ज़िला खेलकूद संघ के सचिव उमाशंकर चौबे ने किया और दुमका में खेल के आयोजन की महत्ता व पूर्व के इतिहास-उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. मुख्य अतिथि रवि जैन ने बच्चों को हमेशा खेलते रहने का सुझाव दिया, ताकि वह शारीरिक तौर पर मानसिक तौर पर स्वस्थ बने रहें. इस प्रतियोगिता में जहां बालक वर्ग के कुल 17 टीमों ने भाग लिया है, वहीं बालिका वर्ग में कुल 12 टीमें भाग ले रही हैं. मुख्य अतिथि के सामने रांची और दुमका की टीम के बीच में मैच खेला गया, जिसमें दुमका की टीम ने 45- 25 से जीत हासिल की. बताते चलें कि यह टूर्नामेंट बास्केटबॉल एसोसिएशन दुमका द्वारा करायी जा रही है, जिसमें दुमका बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव दाऊद अली का खास योगदान है. यह प्रतियोगिता अदाणी पॉवर गोड्डा द्वारा प्रायोजित है. प्रतियोगिता कुल चार दिनों तक चलेगी. उद्घाटन के शुभ अवसर पर कोषाध्यक्ष अमित कुमार, तैराकी संघ के सचिव सुमन कुमार, शारीरिक शिक्षक दीपांकर कुमार मंडल, मनोज घोष, देवाशीष गुहा आदि मौजूद थे. उद्घाटन समारोह में दुमका के जाने-माने खेल प्रेमी स्वर्गीय विमल भूषण गुहा को याद किया गया और उनके सम्मान में 1 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. मंच संचालन मदन कुमार झा ने किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version