मानव तस्करी करनेवाले के विरुद्ध होगी कठोरतम कार्रवाई : उपायुक्त

विश्व मानव दुर्व्यापार विरोधी दिवस के अवसर पर जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. उपायुक्त ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में जिले से एक भी मानव तस्करी ना हो, संबंधित पदाधिकारी इसे सुनिश्चित करेंगे.

By ANAND JASWAL | July 30, 2025 10:06 PM
an image

संवाददाता, दुमका. उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा विश्व मानव दुर्व्यापार विरोधी दिवस के अवसर पर जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन हुआ. शुभारंभ सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया. उपायुक्त ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में जिले से एक भी मानव तस्करी ना हो, संबंधित पदाधिकारी इसे सुनिश्चित करेंगे. मानव तस्करी की प्राप्त सूचना पर जिला प्रशासन किसी भी प्रकार की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं करेगी. मानव तस्कर के विरुद्ध त्वरित विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी. साथ ही उन्होंने बाल संरक्षण के क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्यरत स्वयं सेवी संस्थाओं को जोखिम वाले क्षेत्र में जोखिमपूर्ण परिवारों की मैपिंग कर जिले को सूची उपलब्ध कराने का निदेश दिया और संबंधित पदाधिकारियों को अग्रेत्तर कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया. उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान ने कहा कि मानव तस्करी के विरुद्ध जिले में व्यापक रूप से प्रचार प्रसार हो. साथ ही उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों को मानव तस्करी के विरुद्ध शपथ दिलायी. जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश चन्द्र की अगुवाई में चाइल्ड हेल्पलाइन एवं स्वयं सेवी संस्थान ग्राम ज्योति, ग्राम साथी, प्रवाह के साथ टीन बाजार चौक से जिला समाहरणालय तक मानव तस्करी के विरुद्ध जन जागरूकता हेतु रैली निकाली गयी एवं पोस्टर पम्पलेट के माध्यम आमजनों को जागरूक किया गया. उक्त कार्यशाला में सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग सुचिता किरण भगत, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश चन्द्र, बाल कल्याण समिति की किरण तिवारी, सुबीर कुमार भट्टाचार्य, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अंजू कुमारी, विशेष किशोर पुलिस पदाधिकारी सह पुलिस उपाधीक्षक इकुड डुंगडुंग, श्रम अधीक्षक शैलेन्द्र साह, चाइल्ड हेल्पलाइन के सभी सदस्यगण, सभी थानों के बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी, निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल, अधीक्षक बालगृह, नीति आयोग से अमलेश कुमार एवं स्वयं सेवी संस्थान से ग्राम ज्योति, ग्राम साथी, प्रवाह, लोक कल्याण सेवा केंद्र, जन साहस, जनमत शोध संस्थान तथा बाल संरक्षण के क्षेत्र में सक्रिय रूप कार्यरत संस्थाएं मौजूद थे.

पीएमएफएमई योजना की समीक्षा की गयी :

उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में पीएमएफएमई योजना की समीक्षा हेतु बैंक के जिला समन्वयकों के साथ बैठक की गयी, जिसमें पीएमएफएमई योजनान्तर्गत लक्ष्य 134 के विरुद्ध कुल 25 आवेदन पत्रों में ही बैंक शाखाओं द्वारा स्वीकृति दी गयी. उपायुक्त द्वारा कहा गया कि जिस बैंक शाखाओं में स्वीकृति हेतु आवेदन पत्र लंबित है उन्हें जल्द से जल्द स्वीकृत करें. वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के तहत पूरे जिले के हर पंचायत में चलाये जा रहे कैम्प के तहत री-केवाईसी पर बैंकों का विशेष रूप से निष्पादन कैम्प में ही किया जाय. इसके लिए बैंकों को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version