करियर प्वाइंट के छात्रों ने फिर जेइइ मेंस में लहराया परचम

दुमका सेंटर के छात्र- निखर गुप्ता, शालिनी सोरेन, नरेश मरांडी ने अच्छे परसेंटाइल के साथ जेइइ मेंस 2025 पास किया है.

By ANAND JASWAL | April 20, 2025 6:50 PM
an image

संवाददाता, दुमका करियर प्वाइंट दुमका ने जेइइ-मेंस में उत्कृष्ट परिणाम दिया है. दुमका सेंटर के छात्र- निखर गुप्ता, शालिनी सोरेन, नरेश मरांडी ने अच्छे परसेंटाइल के साथ जेइइ मेंस 2025 पास किया है. प्रबंध निदेशक व संचालक इ राकेश रौशन ने कहा कि संस्थान के शानदार रिजल्ट ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि इंजीनियर या डॉक्टर बनने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है. कोटा के शिक्षकों द्वारा कोटा की शिक्षा कैरियर प्वाइंट दुमका में उपलब्ध है. इ राकेश रोशन ने बताया करियर प्वाइंट दुमका के 40% छात्रों ने जेइइ मेंस 2025 में सफलता हासिल की, जो पूरे झारखंड में उच्चतम प्रतिशत है. यह सब छात्रों और शिक्षकों के संयुक्त प्रयास के कारण हुआ. करियर प्वाइंट दुमका जेइइ और नीट में पिछले दो साल से शानदार रिजल्ट दे रहा है. सेंटर सभी वर्ग के लोगों को इंजीनियरिंग और मेडिकल में करियर चुनने के लिए प्रेरित करने के लिए 90% तक स्कॉलरशिप दे रहा है. सफल छात्रों ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और प्रभावी टेस्ट सीरीज के कारण करियर प्वाइंट दुमका को सर्वश्रेष्ठ संस्थान बताया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version