छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

संताल परगना महाविद्यालय में मंगलवार को पृथ्वी दिवस पर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए विशेष जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया.

By ABHISHEK | April 22, 2025 8:25 PM
an image

प्रतिनिधि, दुमका संताल परगना महाविद्यालय में मंगलवार को पृथ्वी दिवस पर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए विशेष जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया. कॉलेज के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. पर्यावरण संरक्षण की शपथ के साथ कई गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता दिखायी. अभियान की शुरुआत एक प्रेरणादायक नुक्कड़ नाटक से हुई, जिसमें छात्रों ने जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण और पर्यावरणीय समस्याओं पर आधारित सामाजिक संदेश प्रस्तुत किये. अध्यक्षता प्राचार्य डॉ केपी यादव ने की. कहा कि धरती हमारी मां है, और इसका संरक्षण हमारी जिम्मेदारी है. युवा पीढ़ी को आगे आकर पर्यावरण के प्रति सजग बनना होगा. विद्यार्थियों ने पर्यावरणीय मुद्दों को रचनात्मक एवं प्रभावी ढंग से प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक किया. कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने ‘हर दिन पृथ्वी दिवस’ की शपथ ली. दैनिक जीवन में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सकारात्मक कदम उठाने का संकल्प लिया. कॉलेज कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कुमार सौरभ ने इस सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों एवं आयोजकों को बधाई दी. भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की प्रतिबद्धता जतायी. कार्यक्रम में डॉ वेद प्रकाश सहाय, डॉ. विश्वनाथ यादव, प्रो. सुनील बेसरा, डॉ चंद्रशेखर रजक, प्रो सनातन मुर्मू एवं डॉ लीना मुर्मू ने भी अपने विचार रखे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version