साइबर सुरक्षा को लेकर संत तेरेसा की छात्राओं को किया जागरूक

पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार के निर्देश पर दुमका के दुधानी स्थित संत तेरेसा स्कूल में विशेष जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया.

By ANAND JASWAL | July 7, 2025 9:19 PM
feature

संवाददाता, दुमका पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार के निर्देश पर दुमका के दुधानी स्थित संत तेरेसा स्कूल में विशेष जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया. इसका नेतृत्व प्रशिक्षु डीएसपी आकाश भारद्वाज ने किया. छात्र-छात्राओं को सशक्तिकरण, सुरक्षा, डिजिटल खतरे एवं करियर विकल्पों से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गयी. छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने, नेतृत्व के अवसरों को अपनाने, और अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने की प्रेरणा दी गयी. यौन उत्पीड़न, घरेलू हिंसा में कानूनी प्रक्रिया, रिपोर्टिंग प्रणाली एवं हेल्पलाइन नंबर (112, 181) की जानकारी दी. सोशल मीडिया पर सतर्कता, ओटीपी व लिंक से संबंधित धोखाधड़ी, और डिजिटल जीवन की सुरक्षा के लिए सुझाव दिया. कार्यक्रम में नगर थाना दुमका के उप निरीक्षक राजीव रंजन एवं महिला थाना प्रभारी अनुपमा सोरेंग ने भी भाग लिया. इन दोनों अधिकारियों ने छात्रों के साथ संवाद करते हुए जमीनी अनुभव, कानूनी उपाय, तथा सामाजिक सहयोग की भूमिका पर प्रकाश डाला. डीएसपी आकाश भारद्वाज ने कहा कि जब हम स्कूल स्तर से ही लड़कों और लड़कियों में समानता, सुरक्षा और आत्मबल की भावना जगाते हैं, तब जाकर सशक्त समाज की नींव पड़ती है. विद्यालय प्रशासन ने इस पहल की सराहना की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version