सुब्रतो कप में संताल परगना की टीम U15 में चैंपियन व U17 में रही रनर

रांची के खेलगांव और बीआईटी मेसरा मैदान में आयोजित हुआ था राज्यस्तरीय टूर्नामेंट

By ANAND JASWAL | July 19, 2025 8:27 PM
an image

संवाददाता, दुमका. रांची के खेलगांव और बीआईटी मेसरा मैदान में 16 जुलाई से जारी राज्यस्तरीय सुब्रतो मुखर्जी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया. अंतिम दिन संताल परगना की टीम ने 15 वर्ष से कम आयु के स्कूली बच्चों के लिए आयोजित फाइनल मुकाबले में छोटानागपुर प्रमंडल की टीम को ट्राई ब्रेकर तक चले मुकाबले में चार-तीन से परास्त कर न सिर्फ खिताब पर कब्जा जमाया बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता में झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करने का भी गौरव हासिल किया. सेमीफाइनल मुकाबले में टीम ने कोल्हान प्रमंडल को 06-01 से परास्त कर फाइनल में जगह बनाया था. वहीं 17 वर्ष से कम आयु के स्कूली बच्चों के लिए आयोजित प्रतियोगिता में संताल परगना की टीम उत्तरी छोटा नागपुर प्रमंडल से 02-00 से पराजित हो गयी. संताल परगना प्रमंडल की टीम को उपविजेता कप प्रदान किया गया. इससे पूर्व संताल परगना की दोनों वर्ग की टीम ने लीग चरण के मुकाबले में अपने तमाम प्रतिद्वंदियों को परास्त कर फाइनल में अपनी जगह बनायी थी. संताल परगना प्रमंडल के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर प्रमंडलीय शिक्षा विभाग के तमाम आलाधिकारियों सहित तमाम शारीरिक शिक्षक, खेल पदाधिकारी और खेलप्रेमियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए टीम और उनके कोच और मैनेजर को शुभकामनाएं दी है. टीम मैनेजर के रूप में दुमका से शारीरिक शिक्षक अरका घोष, प्रीतम मरांडी, गौतम कुमार तथा वीरेंद्र कुमार दे रांची गए थे, जबकि तकनीकी पदाधिकारी के रूप में शारीरिक शिक्षक अमित कुमार और रामानंद घोष थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version