Home झारखण्ड दुमका पिता की डांट पर किशोर से फंदे से लटक कर दे दी जान

पिता की डांट पर किशोर से फंदे से लटक कर दे दी जान

0
पिता की डांट पर किशोर से फंदे से लटक कर दे दी जान

संवाददाता, दुमका नगर थाना क्षेत्र के कुम्हारपाड़ा मुहल्ले में सोमवार को किशोर ने पिता की डांट फटकार के बाद फंदे से लटक कर जान दे दी. 14 साल के मोहम्मद वाशिद के शव को पुलिस ने परिजन के अनुरोध पर बिना पोस्टमार्टम के ही सौंप दिया. नगर थाना क्षेत्र के कुमारपाड़ा मुहल्ले में टेलर दुकान चलाने वाले मो मुन्ना के 14 वर्षीय मोहम्मद वाशिद ने घर के पीछे पेड़ से लटक कर जान दे दी. पिता ने बताया कि बेटा दिन भर घूमता रहता था. इस बात पर रविवार की शाम उसे डांटा- फटकारा गया था. इसके बाद चादर लेकर घर से निकल गया. देर रात तक वापस नहीं आया तो तलाश शुरू की. सोमवार दोपहर बकरी चराने के लिए घर के पीछे झाड़ियों की ओर गये तो देखा बेटा अपनी जैकेट का फंदा बनाकर पेड़ से झूल रहा है. शोर मचाने पर मुहल्ले के लोग आये और फंदे से उतारकर मेडिकल कालेज अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लिया. पिता व भाई जाफर ने पुलिस से अनुरोध किया कि डांट की वजह से भाई ने जान दी है, उसने खुद जान दी है, इसलिए पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते हैं. पुलिस ने आवेदन लेकर शव को परिजन के सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version