दुमका : जिले में तीन अलग-अलग सड़क हादसे में किशोर की मौत हो गयी. वहीं तीन महिला समेत छह लोग जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पहले हादसे में दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग पर जामा थाना क्षेत्र के गुहियाजोरी चेकनाका के पास अज्ञात वाहन के धक्के से घायल किशोर की मौत हो गयी. मृतक रोबिन मुर्मू (16) गुहियाजोरी डहु टोला का रहनेवाला था. मौत की सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम की सूचना पर मुफस्सिल थाना के पदाधिकारी और जामा थाना प्रभारी उत्तम पासवान पहुंचे. सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा देने का आश्वासन देकर करीब तीन घंटे के बाद जाम हटाया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने बताया कि वह कोरैया गांव रास मेला देखने गया था, जहां लौटने के दौरान सुबह करीब तीन बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मौत घटनास्थल पर हो गयी. मेला देखकर लौट रहे लोगों की नजर पड़ी तो हादसे की जानकारी परिजनों को दी. ग्रामीणों ने सड़क पर पानी का छिड़काव करने व गति सीमा निर्घारित करने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें