Lead News : उफान पर दुमका में टेपरा-मयुराक्षी जैसी नदियां, 24 घंटे में पांच फीट बढ़ा मसानजोर डैम का जलस्तर, दो फ्लड गेट खोले गये

भारी बारिश से टेपरा, भुरभुरी, मोतिहारा, शीला व मयूराक्षी जैसी नदियां उफान पर हैं. मसानजोर डैम का जलस्तर पिछले 24 घंटे में पांच फीट बढ़ गया है.

By ANAND JASWAL | July 16, 2025 8:41 PM
an image

प्रभात खबर टोली, दुमका. दुमका व आसपास के इलाके में हुई भारी बारिश से टेपरा, भुरभुरी, मोतिहारा, शीला व मयूराक्षी जैसी नदियां उफान पर हैं. मसानजोर डैम का जलस्तर पिछले 24 घंटे में पांच फीट बढ़ गया है. मंगलवार की सुबह 8: 00 बजे डैम का जलस्तर 385.10 फीट पर था. बुधवार की सुबह 8:00 बजे जलस्तर बढ़ कर 390.10 फीट पर पहुंच चुका है. मयूराक्षी नदी के उफान पर रहने से लगातार मसानजोर डैम का जलस्तर बढ़ रहा है. डैम का जलस्तर लगातार बढ़ने के कारण डैम प्रबंधन की ओर से बुधवार दोपहर बाद जहां पहला फ्लड गेट खोल कर पानी घटाना शुरू किया गया. वहीं शाम होते-होते दूसरा फ्लड गेट भी खोल दिया गया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि बुधवार की शाम तक डैम जलस्तर और बढ़ने से और भी कुछ गेट खोल कर पानी निकासी करायी जा सकती है. इधर, बुधवार की शाम रानीश्वर प्रखंड क्षेत्र में भी भारी बारिश होने से खेतों में लबालब पानी में भरा हुआ है. कहीं-कहीं खेतों में रोपी हुई धान की फसल दो दिनों से पानी में डूबी हुई है. वहींं जामा के तातलोई गर्म जलकुंड परिसर में मंगलवार को जो जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हुई थी, उसमें राहत मिल गयी है. वहां से नदी का पानी तेजी से निकलने लगा है.

डीसी के निर्देश पर बीडीओ ने डैम व आसपास के क्षेत्र का किया निरीक्षण :

रानीश्वर.

पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश से विभिन्न जलाशयों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. डीसी के आदेश से बुधवार को बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने दिगलपहाड़ी डैम व आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया. भारी बारिश से दिगलपहाड़ी डैम में भी पानी भर गया है. बीडीओ श्री सिन्हा ने बताया कि पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश को देखते हुए उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने दिगलपहाड़ी डैम व उससे संलग्न नहर का निरीक्षण करने का निर्देश दिया है. निरीक्षण के दौरान दिगलपहाड़ी डैम व चापुड़िया पहाड़िया गांव के पास जलस्तर सामान्य पाया गया. अभी तक आसपास के गांवों की स्थिति सामान्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version