Also Read: Coronavirus Jharkhand Updates : रांची के हिंदपीढ़ी से कोरोना के 6 नये मामले, बेड़ो से दूसरा, झारखंड में संक्रमितों की संख्या 56 हुई
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना कुमडाबाद और बांसजोरा के बीच की है. इस नौका में तीन पुरुष, दो महिला एवं एक बच्चा सवार थे. हादसा उस वक्त हुआ, जब देर शाम मौसम अचानक खराब हो गया और नौका असंतुलित हो गयी. इस नौका में शिवलाल के अलावा पोचापानी गांव का मुख्तार मुर्मू, बांसजोड़ा का छोटराय टुडू, छोटराय की पत्नी आरसु मरांडी, साली पाकु मरांडी तथा छोट राय का बेटा सवार थे. बताया जा रहा है कि सभी जीतपुर सुडीपालन गये थे. अचानक आंधी- तूफान में नौका अनियंत्रित हो गयी और उसे काबू नहीं किया जा सका. शाम हो जाने की वजह से लापता लोगों की तलाश और बचाव कार्य ग्रामीणों ने बंद कर दिया है.
Also Read: Coronavirus in Jharkhand : ‘झारखंडियों ने अंग्रेजों के समक्ष भी घुटने नहीं टेके ये बाधा भी पार कर लेंगे’, बोले सीएम हेमंत
एसपी वाईएस रमेश ने बताया कि मसलिया थाना क्षेत्र के कठलिया से चार से पांच लोगों के डूबने की सूचना मिली है. यह नक्सल प्रभावित इलाका है. रात भी हो गयी है, लिहाजा पुलिस शुक्रवार की सुबह घटनास्थल पर जायेगी और तलाशने का कार्य किया जायेगा.