हंसडीहा में अतिक्रमण हटाने की मोहलत आज हो रही खत्म

हंसडीहा चौराहे व आसपास के सभी सड़कों तथा सर्विस रोड पर लोगों ने अतिक्रमण किया है. किसी ने गुमटी खड़ी कर दी है, तो किसी ने स्थायी रूप से वाहनों की पार्किंग का इंतजाम कर दिया है.

By ANAND JASWAL | May 13, 2025 7:06 PM
feature

प्रतिनिधि, हंसडीहा हंसडीहा चौराहे व आसपास के सभी सड़कों तथा सर्विस रोड पर लोगों ने अतिक्रमण किया है. किसी ने गुमटी खड़ी कर दी है, तो किसी ने स्थायी रूप से वाहनों की पार्किंग का इंतजाम कर दिया है. अतिक्रमणकारियों द्वारा सर्विस रोड में लकड़ी का ढेर के अलावा जानवरों के लिए गोहाल भी बना लिए गये हैं. ईंट, बालू, गिट्टी रखकर भी आवागमन को प्रभावित कर दिया है. इससे लोग मजबूर होकर खतरा माेलते हुए मुख्य मार्ग पर आना-जाना करते हैं. कई लोग ने मुख्य मार्ग व सर्विस रोड के बीचों बीच बने नाले पर ही अपना स्थायी रूप से दुकानों का निर्माण कर लिया है. चौराहे से देवघर रोड की ओर मुख्य सड़क पर छोटे वाहनों के जमावड़ा लगा रहने से निरंतर हादसे होती रही है. स्थानीय प्रशासन भी अतिक्रमण को रोकने में विफल है. अतिक्रमणकारियों को न तो कानून का डर है न ही दुर्घटनाओं का डर लगता है. पुलिस प्रशासन के साथ संबंधित महकमे के अधिकारी भी सुस्त है. इस वजह से अतिक्रमणकारी मनमानी कर रहे हैं. बुधवार तक अतिक्रमण हटाने की मोहलत प्रशासन ने दी थी. अब देखनेवाली बात होगी कि प्रशासन सख्ती से अतिक्रमण हटता है या केवल इस बार भी खानापूरी ही होगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version