दुमका. दुमका के रेलवे स्टेशन पर बने कोयला डंपिग यार्ड हटाने की मांग को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे आंदोलनकारियों ने कोर्ट का सम्मान करते हुए रविवार को स्टेशन परिसर के बाहर धरना-प्रदर्शन दिया. इस संबंध में रवि मंडल की अनुपस्थिति में बिमल मरांडी ने कहा कि हम सब कोर्ट का सम्मान करते हुए स्टेशन परिसर के बाहर लगातार अब धरना प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि यह यहां हजारों लोगों के जीवन मरण का सवाल है. कोयला से होने वाले प्रदूषण के कारण बड़ी आबादी प्रभावित हो रही है. हम इसे दरकिनार नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि हम लगातार राज्य और केंद्र सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि दुमका रेलवे स्टेशन परिसर में बने कोयला डंपिंग यार्ड को स्थानांतरित किया जाए. जिससे कि हजारों की संख्या में प्रभावित स्थानीय जनता के साथ-साथ दर्जनों स्कूल और कॉलेजों में अध्ययन कर रहे युवाओं और नौनिहालों की जान को बचाया जा सके. हमारी सिर्फ एक ही मांग है कि दुमका रेलवे स्टेशन पर बने कोयला डंपिंग यार्ड को स्थानांतरित कर अन्यत्र जगह किया जाए. उन्होंने कहा कि हम शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन करते आए हैं. बावजूद रेल पुलिस ने हम सभी के ऊपर मुकदमा दर्ज किया. बावजूद इसके हम घबराए नहीं हैं. जब तक दुमका से कोयला डंपिंग यार्ड हटाया नहीं जाएगा, आंदोलन जारी रहेगा. वहीं ऋषि शर्मा ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर बने कोयला डंपिंग यार्ड से स्थानीय लोगों और छात्र-छात्राओं पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ रहा है. इसलिए उनकी मांग है कि यहां से अविलंब कोयला रैक हटाया जाए. मौके पर बिमल मरांडी, संजय मंडल, अभय गुप्ता, मंजू गुप्ता, विष्णु यादव, गोवर्धन मंडल, एमएन पंडित, मनोज कुमार, छोटू शर्मा, श्रृषि शर्मा, जिम्मी यादव, आशीष शर्मा, पिंकू यादव और सिंधु यादव के साथ-साथ अन्य धरनार्थी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें