प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा राज्यस्तरीय कायाकल्प टीम ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिकारीपाड़ा का निरीक्षण किया. टीम में डॉ आशीष कुमार सिन्हा व मोहन कुमार शामिल थे. उन्होंने ओपीडी, दवा वितरण केंद्र, एक्स-रे कक्ष, दवा भंडारण, पैथोलॉजी, इमरजेंसी और प्रसव कक्ष का जायजा लिया. इस दौरान टीम ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत कर इलाज, भोजन और अन्य सुविधाओं की जानकारी ली. परिसर की साफ-सफाई और व्यवस्था की भी जांच की गयी. डॉ सिन्हा ने बताया कि निरीक्षण कायाकल्प योजना के तहत किया गया है. इसकी रिपोर्ट विभाग को सौंपी जायेगी. मौके पर डॉ मुकेश कुमार, आयुष चिकित्सक मिथिलेश कुमार, बीएएम काशीनाथ झा, बीपीएम पंकज कुमार सिंह, प्रधान सहायक तुषार कांति पातर, अर्चना किस्कू, सुष्मिता मुर्मू, मोहिला मुर्मू समेत जीएनएम और एएनएम उपस्थित थी.
संबंधित खबर
और खबरें