राज्यस्तरीय कायाकल्प टीम ने सीएचसी का किया निरीक्षण

टीम में डॉ आशीष कुमार सिन्हा व मोहन कुमार शामिल थे. उन्होंने ओपीडी, दवा वितरण केंद्र, एक्स-रे कक्ष, दवा भंडारण, पैथोलॉजी, इमरजेंसी और प्रसव कक्ष का जायजा लिया.

By ABHISHEK | May 16, 2025 8:28 PM
an image

प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा राज्यस्तरीय कायाकल्प टीम ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिकारीपाड़ा का निरीक्षण किया. टीम में डॉ आशीष कुमार सिन्हा व मोहन कुमार शामिल थे. उन्होंने ओपीडी, दवा वितरण केंद्र, एक्स-रे कक्ष, दवा भंडारण, पैथोलॉजी, इमरजेंसी और प्रसव कक्ष का जायजा लिया. इस दौरान टीम ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत कर इलाज, भोजन और अन्य सुविधाओं की जानकारी ली. परिसर की साफ-सफाई और व्यवस्था की भी जांच की गयी. डॉ सिन्हा ने बताया कि निरीक्षण कायाकल्प योजना के तहत किया गया है. इसकी रिपोर्ट विभाग को सौंपी जायेगी. मौके पर डॉ मुकेश कुमार, आयुष चिकित्सक मिथिलेश कुमार, बीएएम काशीनाथ झा, बीपीएम पंकज कुमार सिंह, प्रधान सहायक तुषार कांति पातर, अर्चना किस्कू, सुष्मिता मुर्मू, मोहिला मुर्मू समेत जीएनएम और एएनएम उपस्थित थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version