केसरियामय दिखा मंदिर परिसर व मेला क्षेत्र

अमावस्या को बाबा फौजदारीनाथ के दर्शन और जलार्पण के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. आधी रात से बाबा मंदिर के बाहर जलार्पण के लिए श्रद्धालुओं की कतार लग गयी थी.

By ANAND JASWAL | July 25, 2025 8:14 PM
an image

श्रावणी मेला. 15वें दिन 1.16 लाख कांवरियों ने फौजदारीनाथ को अरघा में किया जलार्पण

राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव के 15वें दिन कृष्ण पक्ष अमावस्या को बाबा फौजदारीनाथ के दर्शन और जलार्पण के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. आधी रात से बाबा मंदिर के बाहर जलार्पण के लिए श्रद्धालुओं की कतार लग गयी थी. मंदिर परिसर व मेला क्षेत्र केसरियामय दिखा. अहले सुबह मंदिर का पट खुलते ही बोल बम के नारे से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा. आस्था और भक्ति भाव में डूबे कांवरियों ने बाबा का जयकारा लगाते हुए मंदिर गेट पर अरघा में जलार्पण किया. तीन बजे अहले सुबह से ही मंदिर प्रांगण, शिवगंगा घाट, मेला परिसर कांवरियों से पटा रहा. मंदिर प्रबंधन के अनुसार 1.16 लाख कांवरियों ने बाबा फौजदारीनाथ का जलार्पण कर सुख-समृद्धि की कामना की. दिनभर मंदिर परिसर बाबा के जयकारों से गूंजता रहा. मंदिर प्रांगण में कतारबद्ध होकर कांवरियों ने अरघा में जलार्पण किया. मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था एवं कांवरियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस पदाधिकारी लगे रहे. षोडशोपचार विधि से सरकारी पूजा के बाद मंदिर का पट कांवरियों के लिए खोल दिया गया. कांवरियों की कतार रिंग रोड से होते हुए संस्कार मंडप, क्यू कॉम्पलेक्स शिवगंगा तट तक पहुंच गयी थी. कतारबद्ध कांवरियों को बरसात व धूप से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा शेड की व्यवस्था की गयी है. मंदिर निकास द्वार के बगल में जलार्पण काउंटर है, जिसमें 14,450 कांवरियों ने जल डाला.

6,650 कांवरियों ने किया शीघ्रदर्शनम

मंदिर कार्यालय के अनुसार शुक्रवार को 6,650 कांवरियों ने शीघ्रदर्शनम व्यवस्था का लाभ उठाकर सुलभ जलार्पण किया. इस व्यवस्था के तहत कांवरियों ने 300 रुपये का रसीद कटाया. इसके बाद श्रद्धालुओं के सिंह दरवाजे से मंदिर प्रांगण में प्रवेश कराया गया. इस व्यवस्था से शिव मंदिर न्यास परिषद को 19 लाख 95 हजार रुपये प्राप्त हुए. शीघ्रदर्शनम पूजा कर कांवरिया प्रसन्न हो रहे हैं.

मंदिर को 22,52, 307 रुपये की आमदनी हुई

इंद्रवर्षा से दूर होती है श्रद्धालुओं की थकान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version