संवाददाता, दुमका सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो कुनुल कांडिर ने मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके रांची स्थित आवास पर मुलाकात की. इस दौरान कुलपति ने मुख्यमंत्री को विश्वविद्यालय में संचालित शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी दी. बताया कि बैठक में विश्वविद्यालय के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने, वर्षों से बंद पड़े विधि महाविद्यालय को पुनः प्रारंभ करने, संताल परगना क्षेत्र में उपलब्ध खनिज एवं वनस्पति संसाधनों पर अनुसंधान को बढ़ावा देने, साथ ही बॉटनिकल गार्डन की स्थापना जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर रचनात्मक चर्चा हुई. मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय की पहल की सराहना करते हुए कुलपति को छात्रों के लिए बेहतर शैक्षणिक माहौल और शोध की दिशा में प्रभावी कार्य करने की सलाह दी.
संबंधित खबर
और खबरें