दुखद. मोहनपुर थाना क्षेत्र में भगवानपुर के पास रविवार रात हुई थी घटना इकलौता पुत्र था रंजीत यादव, बुझ गया घर का चिराग प्रतिनिधि, सरैयाहाट मोहनपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव के पास रविवार की रात सड़क दुर्घटना में सरैयाहाट थाना क्षेत्र के पतसर गांव निवासी रंजीत यादव की दर्दनाक मौत हो गयी थी. सोमवार को गांव शव आते ही कोहराम मच गया. चीख-पुकार से माहौल गमगीन बन गया था. मृतक मोतीलाल यादव का इकलौता संतान था. एक सप्ताह पूर्व उसकी बहन की शादी हुई थी. बताया गया कि रंजीत अपने रिश्तेदार के यहां घुटिया गांव शादी घर गया था. अचानक हुए सड़क हादसे ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है. वह काफी मिलनसार था. उसका अंतिम संस्कार गांव स्थित श्मशान घाट में किया गया. घर का एकमात्र कमानेवाला सदस्य था. उसकी शादी भी नहीं हुई थी. अन्य दो घायल बंधुवाकुरा थाना क्षेत्र के माया बांध निवासी मुन्ना कुमार व अविनाश कुमार की स्थित काफी नाजुक बनी है. इलाज देवघर में चल रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें