आदिवासी बहुल गांव में पानी ही पानी, घरों में दुबकने को मजबूर लोग

गंधर्व गांव के ग्रामीण 21वीं सदी में भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित

By RAKESH KUMAR | July 17, 2025 11:15 PM
an image

काठीकुंड.देश जहां एक ओर आधुनिक तकनीक, डिजिटल इंडिया, स्मार्ट सिटी और हाईवे नेटवर्क से विकास की नयी ऊंचाइयों को छू रहा है, वहीं झारखंड के दुमका जिले के काठीकुंड प्रखंड स्थित आदिवासी बहुल गंधर्व गांव आज भी बुनियादी सुविधाओं से कोसों दूर है. गांव के प्रधान टोला में न पक्की सड़क है और न ही जल निकासी की कोई व्यवस्था. हर बारिश में यह गांव नदी में तब्दील हो जाता है. तेज बारिश के बाद मंगलवार को गांव की कच्ची सड़कों में कमर तक पानी भर गया था. बुधवार तक भी जलस्तर कम नहीं हुआ, जिससे ग्रामीणों को रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करने में काफी कठिनाई हुई. बरसात में कच्चे रास्ते दलदल बन जाते हैं और पानी का बहाव इतना तेज होता है कि साइकिल, बाइक या पैदल चलना भी असंभव हो जाता है. सबसे अधिक परेशानी बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को होती है. स्कूल जाने वाले बच्चे घरों में कैद हो जाते हैं और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचना मुश्किल हो जाता है. आपात स्थिति में ग्रामीण लकड़ी या चारपाई के सहारे पानी पार कर मरीजों को बाहर ले जाते हैं. गांव में जलजमाव के कारण गंदगी और मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है, जिससे संक्रामक बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है. नालियों का अभाव और ऊंचाई पर निकासी की व्यवस्था न होने से पानी दिनों तक गांव में ही ठहर जाता है. ग्रामीण कई वर्षों से पक्की सड़क और सिंचाई नाले की मांग कर रहे हैं. उनका मानना है कि यदि नाले का निर्माण हो जाए तो बारिश का पानी खेतों तक पहुंचाया जा सकेगा, जिससे जलजमाव की समस्या खत्म होगी और सिंचाई का साधन भी मिल जाएगा. गंधर्व गांव की दुर्दशा यह दर्शाती है कि आज भी विकास के बड़े दावों के बीच कई इलाके बुनियादी जरूरतों के लिए संघर्ष कर रहे हैं. ग्रामीण प्रशासन से जल्द कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं.

क्या कहते हैं ग्रामीण

बरसात आते ही हम लोग घरों में कैद हो जाते हैं. कच्ची सड़क पर नदी जैसी धारा बहती है. बाहर निकलना नामुमकिन हो जाता है. – हेमेन मरांडी

स्कूल जाने की बहुत इच्छा रहती है, लेकिन पानी और कीचड़ देखकर लौटना पड़ता है. हम लोग घर में ही बैठे रह जाते हैं. – सोनाली बास्कीगांव में जगह-जगह पानी भर जाता है, उसमें मच्छर पैदा हो जाते हैं. कई बार बुखार और दूसरी बीमारियां फैल जाती हैं. – रूहिला मरांडी

अगर बारिश के पानी को खेतों तक ले जाने के लिए नाला बनाया जाए तो सिंचाई की समस्या भी हल होगी और गांव में पानी भी नहीं भरेगा. – होपना हेंब्रमगांव की हालत देखकर बहुत दुख होता है. चुनाव के वक्त नेता आते हैं, वादे करते हैं लेकिन बाद में कोई मुड़कर नहीं देखता. बैठकों में समस्या रखने का भी कोई फायदा नहीं होता. – रमेश मरांडी, ग्राम प्रधान

चुनाव में वादे मिलते हैं. हम लोकतंत्र में अपनी भूमिका को समझते हुए मतदान कर अपना कर्तव्य निभाते हैं. चुनाव के बाद वादे खत्म, विकास की बातें खत्म हो जाती हैं. – प्रेम मरांडी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version