टोटो-ऑटो चालकों की मनमानी से ट्रैफिक व्यवस्था चौपट, जहां-तहां गाड़ी खड़ा करने से परेशानी
दुमका में इन दिनों बड़ी संख्या में ऐसे ई-रिक्शा चल रहे हैं, जिनके चालक के पास न तो ड्राइविंग लाइसेंस है, न ही गाड़ी का रजिस्ट्रेशन और न ही इंश्योरेंस.
By ANAND JASWAL | June 8, 2025 9:11 PM
दुमका. उपराजधानी दुमका में ऑटो रिक्शा व टोटो यानी ई-रिक्शा चालकों की मनमानी से पैदल चलनेवाले राहगीरों व टू व्हीलर चालकों को खूब परेशानी हो रही है. दुमका में इन दिनों बड़ी संख्या में ऐसे ई-रिक्शा चल रहे हैं, जिनके चालक के पास न तो ड्राइविंग लाइसेंस है, न ही गाड़ी का रजिस्ट्रेशन और न ही इंश्योरेंस. ऐसे में किसी भी तरह से होनेवाले हादसे में संबंधित व्यक्ति की परेशानी बढ़ सकती है. प्राय: ऐसे टोटो को पंद्रह से अठारह-बीस साल के लड़के चलाते हैं. पिछले दिनों नगर थाना में खुद जिला परिवहन पदाधिकारी ने वाहनों की जांच करायी थी, तब बिना लाइसेंस, बिना रजिस्ट्रेशन और बिना इंश्योरेंस वाले 10 ई-रिक्शा जब्त किये गये थे. यात्रियों के इंतजार में इन दिनों ई-रिक्शा चालकों द्वारा जहां-तहां वाहन खड़ा कर दिये जाने से खासकर पैदल चलनेवालों को परेशानी हो जा रही है और अनावश्यक जाम की स्थिति बन जा रही है. टीन बाजार चौराहे के पास, बस स्टैंड के सामने, वीर कुंवर सिंह के इर्द-गिर्द टोटो चालकों द्वारा जैसे-तैसे वाहन खड़ा करने से बहुत परेशानी हो रही है.
पार्किंग व्यवस्था को भी प्रभावकारी बनाने की जरूरत :
शहरी जनता को जाम से निजात दिलाने के लिए पूर्व में नगर परिषद ने पुलिस प्रशासन के सहयोग से पार्किंग की विशेष व्यवस्था की थी. इसके तहत अल्टरनेट डे लेफ्ट-राइट पार्किंग के इंतजाम किये गये थे. यानी एक दिन वाहनों की पार्किंग बाजार क्षेत्र में बायीं ओर रहेगी, तो दूसरे दिन दाहिनी ओर. नगर परिषद द्वारा लागू यह ऑड इवेन फार्मूले अब स्थिर हो चुका है. अब तो दुकान के सामने, सड़क पर सफेद पट्टी से बाहर भी टू व्हीलर खड़ी कर दी जा रही है. ऐसे में सड़क के दोनों ओर बाइक लगी रहती है और सड़क जाम से आम नागरिक परेशान रहते हैं. आलम यह है कि सुबह नौ बजे टीन बाजार में दुकानों के खुलते ही लोग बाइक को सड़क के दोनों ओर लगाने लगते हैं. नीचे बाजार में मोदी कटरा, धर्मस्थान मंदिर और भागलपुर रोड में इसाफ बैंक के समीप दोनों ओर बाइक की लंबी लाइन लगी रहती है.
जिला में 2201 ई-रिक्शा व 6087 ऑटो चल रहे :
जिला परिवहन विभाग द्वारा अभी तक 2201 ई-रिक्शा व 6087 ऑटो पंजीकृत किया गया है. हाल के दिनों में जिस तरह टोटो की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, उससे सड़क जाम होना लाजिमी है. जिला परिवहन विभाग और जिला प्रशासन भले ही सड़क जाम से नगरवासियों को निजात दिलाने के लिए प्रयासरत हो, लेकिन अभी भी चौक-चौराहों पर सड़क जाम दिनों-दिन बढ़ती जा रही है.
पिछले पांच साल में पैसेंजर वाहनों का निबंधन :
वर्ष 2021- टोटो -75, ऑटो -160
वर्ष 2023- टोटो -489, ऑटो -49,
वर्ष 2025- टोटो -360,ऑटो -46
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .