वृद्धा से दुष्कर्म में लखीकुंडी का टोटो चालक चंदन केशरी गिरफ्तार

चंदन केसरी का रहा है आपराधिक इतहास, पहले भी जा चुका है जेल

By ANAND JASWAL | April 18, 2025 7:12 PM
an image

मुफस्सिल थाना के नेतृत्व में गठित टीम ने की छापेमारी घटना में इस्तेमाल इ-रिक्शा बरामद चंदन केसरी का रहा है आपराधिक इतहास संवाददाता, दुमका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आसनसोल पंचायत की रहनेवाली 65 साल की विधवा वृद्धा के साथ दुष्कर्म में पुलिस ने शुक्रवार को मुख्य आरोपित लखीकुंडी के चंदन कुमार केशरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पीड़िता की शिकायत पर अज्ञात टोटो चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की थी. एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए मुफस्सिल थाना प्रभारी डॉ सैयद मुस्तफा हासमी के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया था. मानवीय सूचना, तकनीकी सहायता व सीसीटीवी कैमरों के अवलोकन से संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया. पूछताछ में उसने अपना नाम चंदन कुमार केशरी, उम्र 38 वर्ष, पिता-रामशंकर केशरी लखीकुंडी का निवासी बताया. उसकी निशानदेही पर मिले साक्ष्य के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल इ-रिक्शा को भी बरामद कर लिया है. चंदन केशरी का आपराधिक इतिहास रहा है. वह ऐसे ही मामले में जेल भी जा चुका है. चार्जसीटेड भी है. उल्लेखनीय है कि 14 अप्रैल को मुफस्सिल थाना प्रभारी को सूचना प्राप्त हुई थी कि इ-रिक्शा चालक ने बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट व दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद पुलिस ने महिला को पीजेएमसीएच में भर्ती कराया था. महिला ने बताया था कि वह दिनेश सोरेन के घर के पास इ-रिक्शा में बैठी थी, जिसके चालक को वह नहीं पहचानती, उसने ही उसके साथ मारपीट व दुष्कर्म किया है. ऐसे में पुलिस ने मानवीय सूचना, तकनीकी सहायता व सीसीटीवी कैमरों के अवलोकन करते हुए इ-रिक्शा के चालक चंदन कुमार केशरी को धर दबोचा और गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version